Page Loader
असम: शॉर्ट्स पहनकर पहुंची छात्रा को परीक्षा देने के लिए पर्दा लपेटने पर किया गया मजबूर
शॉर्ट्स पहनकर पहुंची छात्रा को परीक्षा देने के लिए लपेटना पड़ा पर्दा

असम: शॉर्ट्स पहनकर पहुंची छात्रा को परीक्षा देने के लिए पर्दा लपेटने पर किया गया मजबूर

Sep 17, 2021
10:08 am

क्या है खबर?

असम के तेजपुर शहर में शॉर्ट्स पहनकर एंट्रेस टेस्ट देने पहुंची छात्रा को परीक्षा देने के लिए अपनी टांगों पर पर्दा लपेटना पड़ा। छात्रा ने इसे अपने जीवन का सबसे अपमानजनक वाकया बताते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री को शिकायत देने की बात कही है। छात्रा का कहना है कि उसे कॉलेज में प्रवेश करते समय किसी ने नहीं रोका, लेकिन परीक्षा देने से पहले वहां तैनात निरीक्षक ने उनके कपड़ों पर आपत्ति जताई थी।

घटना

क्या है मामला?

यह घटना बुधवार है, जब जुबली तमुली नामक छात्रा असम कृषि विश्वविद्यालय (AAU) का एंट्रेस एग्जाम देने के लिए तेजपुर स्थित गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइसेंस (GIPS) पहुंची थी। वो अपने पापा के साथ 70 किलोमीटर की दूरी तय कर एंट्रेस एग्जाम देने आई थीं। जुबली ने बताया कि परीक्षा हॉल में जाने तक किसी ने उन्हें नहीं रोका, लेकिन निरीक्षक ने उनके कपड़े देखकर कहा कि वो अंदर नहीं आ सकती।

जानकारी

काम नहीं आया छात्रा का विरोध

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जुबली ने कहा, "कुछ दिन पहले मैंने यही कपड़े पहनकर इसी शहर में NEET की परीक्षा दी थी और कुछ नहीं हुआ। न ही तो AAU के कपड़ों को लेकर कोई नियम हैं और न ही एडमिट कार्ड पर कुछ लिखा गया था तो मुझे कैसे पता चलेगा?" उन्होंने बताया कि कपड़ों पर आपत्ति को लेकर उन्होंने विरोध भी जताया था, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।

घटना

टांगे कवर करने के लिए दिया गया पर्दा

जुबली ने बताया, "मैं रोते हुए अपने पापा के पास गई, जो बाहर खड़े थे। आखिर में परीक्षा के कंट्रोलर ने कहा कि पैंट का इंतजाम होने पर मैं एंट्रेस एग्जाम दे सकती हूं। फिर मेरे पापा पास के बाजार से मेरे लिए नए कपड़े लेने गए।" जब उनके पिता आठ किलोमीटर दूर बाजार से ट्राउजर लेकर लौटे तो उन्हें बताया गया कि जुबली को अपनी टांगे कवर करने के लिए पर्दा दे दिया गया है।

शिकायत

घटना की शिकायत करेंगी जुबली

जुबली ने इसे अनुचित बताते हुए कहा, "उन्होंने हमारा मास्क या तापमान नहीं चेक किया, लेकिन उन्हें मेरा शॉर्ट्स पहनना दिख गया। परीक्षा के समय बार-बार पर्दा नीचे गिर रहा था, जिससे परेशानी हो रही थी।" उन्होंने कहा कि वो असम के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस घटना की शिकायत करेंगी। छात्रा ने कहा कि अगर लड़के बनियान पहनकर घूमते हैं तो कोई उन्हें कुछ नहीं कहता, लेकिन अगर लड़कियां शॉर्ट्स पहन ले तो लोग उंगलिया उठाने लगते हैं।