Page Loader
लगातार छह घंटे से PUBG खेल रहा 16 वर्षीय छात्र हुआ बेहोश और हो गई मौत

लगातार छह घंटे से PUBG खेल रहा 16 वर्षीय छात्र हुआ बेहोश और हो गई मौत

May 31, 2019
11:43 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के नीमच शहर में एक 16 वर्षीय छात्र की PUBG खेलते हुए मौत हो गई। राजस्थान के नसीराबाद का रहने वाला 12वीं कक्षा का छात्र अपने स्मार्टफोन पर लगातार छह घंटे तक PUBG खेल रहा था। यह घटना 26 मई को हुई, जब केंद्रीय विद्यालय का छात्र फुरकान कुरैशी अपने घर पर लगातार घंटों तक PUBG खेलता रहा। डॉक्टरों के मुताबिक, फुरकान को गेम खेलते हर्ट अटैक आया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई।

घटना

गेम खेलते-खेलते बेहोश हुआ फुरकान

फुरकान के पिता हारुन राशिद कुरैशी ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि फुरकार 25 मई की रात से लगातार फोन पर PUBG खेल रहा था। अगले दिन उसने दोपहर 12:30 बजे खेलना शुरू किया और शाम को 6:30 बजे तक खेलता रहा। गेम खेल रहे फुरकान के पास उसकी छोटी बहन फिजा भी मौजूद थी। फिजा ने बताया कि गेम खेलते-खेलते फुरकान जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद उसे सिरदर्द हुआ और वह बेड पर गिर गया।

जानकारी

अस्पताल पहुंचने से पहले फुरकान ने तोड़ा दम

हारुन ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि फुरकान बेहोश पड़ा है तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही फुरकान ने दम तोड़ दिया था।

वजह

डॉक्टर ने बताई यह वजह

कार्डियोलॉजिस्ट अशोक जैन ने बताया कि यह मौत गहरे सदमे से आए गंभीर दिल के दौरे से हुई है। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि फुरकान कई घंटों तक गेम खेल रहा था इसलिए वह ऐसे सिंड्रोम से घिर गया होगा, जिससे बाहर आना उसके लिए मुश्किल रहा होगा। लोगों में एक दम से जोश आना या हार-जीत की स्थिति में उत्तेजित होने से ऐसे सदमे लग सकते हैं, जिससे मौत हो सकती है।

बैन

फुरकान के पिता ने की गेम पर बैन की मांग

फुरकान पढ़ाई में अच्छा होने के साथ-साथ वॉलीबॉल भी खेलता था। इसके अलावा वह थियेटर भी करता था। फुरकान के पिता ने बताया कि उन्होंने दो सप्ताह पहले उससे फोन छीन लिया था क्योंकि इससे उसके खेल और पढ़ाई पर असर पड़ रहा था। इससे नाराज होकर फुरकान ने दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाया था। हारुन ने कहा कि इस गेम पर बैन लगना चाहिए ताकि बच्चों के करियर और जिंदगी को खराब होने से बचाया जा सके।

हादसे

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

तेलंगाना में मार्च में एक 20 वर्षीय युवक की PUBG खेलते हुए मौत हो गई थी। मुंबई में एक 18 वर्षीय छात्र ने खुद को फांसी लगा ली थी। वह अपने घर वालों से PUBG खेलने के लिए नया मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था। महाराष्ट्र के हिंगोली में दो युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेल रहे थे। वो गेम में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें ट्रेन आने का पता नहीं चला और वो कुचले गए।

PUBG

क्या है PUBG?

प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्‍बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्‍बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और किश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।

गिरफ्तारी

राजकोट में PUBG खेलने पर हुई थी गिरफ्तारी

गुजरात के राजकोट में और सभी सरकारी स्कूलों में PUBG पर रोक लगी हुई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया। प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था, 'PUBG गेम, MOMO चैलेंज युवाओं में हिंसक प्रवृति को बढ़ावा दे रहे हैं। इन गेम का बच्चों और बड़ों की पढ़ाई, भाषा और व्यवहार पर असर पड़ रहा है। सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए PUBG और MOMO चैलेंज पर रोक लगाई जाती है।'

बैन की मांग

लगातार उठती रही है PUBG पर बैन की मांग

चीन और नेपाल ने पहले ही इस गेम पर बैन लगा दिया है। अब ईराक में भी इस पर बैन लगने वाला है। भारत में PUBG बैन करने की मांग लगातार उठती रहती है। जम्मू-कश्मीर के छात्रों के एक संगठन ने भी इसे खराब परीक्षा परिणाम का जिम्मेदार मानते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) भी देशभर में गेम पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दे चुका है।