छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, RPF ने 5 आरोपियों को दबोचा
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की बड़ी खबर सामने आई है। इस घटना के बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया है। आरोपियों ने पथराव कर 3 कोच के शीशे तोड़ दिए। सूचना पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस के जवानों ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पथराव के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
ट्रायल के दौरान किया पथराव
RPF अधिकारी परवीन सिंह ने बताया कि 16 सितंबर से महासमुंद-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। शनिवार सुबह इसका पूरी तैयारी के साथ ट्रायल किया जा रहा था। सुबह 9 बजे बागबाहरा के पास में कुछ असमाजिक तत्वों ने चलती गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे कोच C2-10, C4-1, C9-78 के शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंचे RPF जवानों को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
RPF अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको कार्यक्रम को बाधित करने के लिए ही असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया है। उन्होंने बताया कि बागबाहरा निवासी आरोपी शिवकुमार बघेल का भाई पार्षद है। आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट 1989 की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।