LOADING...
उत्तराखंड: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़; 7 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
भगदड़ के बाद मंदिर परिसर के बाहर खड़ी एंबुलेंस

उत्तराखंड: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़; 7 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

लेखन आबिद खान
Jul 27, 2025
01:17 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां रविवार सुबह भीड़ के कारण भगदड़ मच गई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 30 घायल हुए हैं। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ANI को बताया कि मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ मच गई। आला अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं और बचाव कार्य जारी है।

हादसा

कैसे मची भगदड़?

रिपोर्ट के मुताबिक, सावन का महीना चल रहा है और आज रविवार होने की वजह से मंदिर में काफी भीड़ थी। इस वजह से मंदिर की सीढ़ियों वाले रास्ते पर अफरा-तफरी मची और 7 लोगों की जान चली गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मंदिर मार्ग पर अचानक एक बिजली का तार गिर गया था। इस वजह से करंट फैल गया और लोग बचने के लिए भागने लगे।

ट्विटर पोस्ट

घायलों को अस्पताल ले जाते लोग

बयान

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, 'मनसा देवी में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। SDRF, पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते में हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

पुलिस

SSP बोले- सभी घायल अस्पताल लाए गए, स्थिति सामान्य

SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, "हमें मनसा देवी में भगदड़ की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर करीब 33 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 6 की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ का मुख्य कारण बिजली के करंट की अफवाह से फैली दहशत प्रतीत होती है, जिसके कारण भगदड़ मची। हालांकि, जांच टीमें मौके पर हैं और जानकारी इकट्ठा की जा रही है। स्थिति सामान्य है।"

पीड़ित

घटना के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया?

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए एक घायल ने कहा, "मैं बिहार से हूं। वहां बहुत भीड़ हो गई थी, उसी चक्कर में गिर गया। काफी आदमियों का नुकसान हो गया। भागादौड़ी में सब गिर गए। मुझे भी चोट आई है। मेरा हाथ टूट गया है।" एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, "वहां स्थिति बहुत खराब थी। बहुत भीड़ थी। कई लोग दब गए। कम से कम 15 लोग दब गए।"

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्व पर्वत पर स्थित है। यह हरिद्वार से लगभग 3 किलोमीटर दूर पैदल मार्ग पर स्थित है। यहां सीढ़ियों की 1.5 किलोमीटर ऊंची चढ़ाई कर रोपवे के जरिए पहुंचा जा सकता है। यहा मां दुर्गा के 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। मंदिर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है। दोपहर में करीब एक घंटे मंदिर बंद किया जाता है।