
कोटा: आत्महत्या रोकने के लिए प्रशासन की पहल, छात्रावासों में स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाने का निर्देश
क्या है खबर?
राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाया है।
प्रशासन ने सभी छात्रावासों और पेइंग गेस्ट (PG) में अनिवार्य तौर पर स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाने के लिए कहा है, ताकि छात्र उसके सहारे फांसी न लगा सकें।
स्प्रिंग लोडेड पंखों पर जैसे ही भार पड़ेगा, वह नीचे आ जाएंगे और अलार्म बजने लगेगा। इसके अलावा कुछ अन्य निर्देश भी दिए गए हैं।
सख्ती
रविवार को कोई टेस्ट नहीं ले सकेंगे कोचिंग संस्थान
जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि रविवार के दिन कोई भी टेस्ट न लिया जाए। छात्रों को उस दिन पूरी तरह पढ़ाई से मुक्त रखा जाए। इसके अलावा हफ्ते में एक दिन छात्रों के लिए विशेष मोटिवेशनल क्लास रखने को कहा गया है।
बता दें, अगस्त में 2 हफ्ते के अंदर 4 छात्रों ने आत्महत्या की है, जिनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र शामिल हैं। 8 महीने में 21 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।
ट्विटर पोस्ट
छात्रावासों में लगने लगे स्प्रिंग लोडेड पंखे
#WATCH | Spring-loaded fans installed in all hostels and paying guest (PG) accommodations of Kota to decrease suicide cases among students, (17.08) https://t.co/laxcU1LHeW pic.twitter.com/J16ccd4X0S
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 18, 2023