मुंबई में फिर से बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 6 प्रतिशत हुई पॉजिटिविटी रेट
देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हालात बिगड़ने लगे हैं। यहां संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और पॉजिटिविटी रेट 6 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। इस स्थिति ने चिकित्सा विशेषज्ञ और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की चिंता को बढ़ा दिया है। ऐसे में BMC ने चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ाने के लिए लैब्स को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
मुंबई में मंगलवार को सामने आए 509 नए मामले
BMC के आंकड़ों के अनुसार, शहर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले सामने आए हैं, जो 6 फरवरी को आए 536 मामलों के बाद से सबसे अधिक हैं। इसके साथ शहर में संक्रमण की दर 6 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। बता दें कि मुंबई में इस साल अप्रैल में दर्ज मामलों की तुलना में मई में नए मामलों की संख्या में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यह बड़ी चिंता का कारण है।
BMC ने जारी की चेतावनी
BMC की ओर से कहा गया है कि मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण की की जांच में तेजी लाई जाएगी, क्योंकि शहर में टेस्ट के दौरान पॉजिटिविटी रेट 6 प्रतिशत तक पहुंच गई है। चिकित्सा अधिकारियों को तत्काल युद्ध स्तर पर कोरोना जांच बढ़ाने और टेस्ट लैब को भी पूरी तरह तैयार करते हुए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। BMC ने कहा कि संक्रमण के अधिक मामलों वाले क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।
मानसून के बीच और बढ़ सकती है संक्रमण की रफ्तार- BMC
BMC ने चेतावनी दी है कि मुंबई में रोजाना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि हो रही है, अब मानसून सिर पर है तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जाएगी। ऐसे में 12 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान और बूस्टर खुराक को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कहा है। बता दें कि तीसरी लहर के बाद संक्रमण के मामलों में कमी आने पर वैक्सीनेशन अभियान और टेस्टिंग की रफ्तार कम हो गई थी।
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 231 प्रतिशत बढ़ी
BMC ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में हालिया इजाफे के बाद मुंबई के अस्पतालों में ICU वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में अचानक से उछाल देखने को मिल रहा है। अप्रैल की तुलना में मई में कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 231 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में जहां अस्पतालों में कुल 65 मरीज भर्ती हुए थे, वहीं मई में सोमवार तक 215 मरीज भर्ती हुए हैं।
महाराष्ट्र में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,87,086 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,47,860 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,475 हो गई है। मंगलवार को इसमें 344 का इजाफा हुआ है। अब तक कुल 77,35,751 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत में 24 घंटे में संक्रमण के 2,745 नए मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,60,832 पर पहुंच गई है। इनमें से 5,24,636 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 18,386 हैं।