INX मीडिया केस: चिदंबरम को दिन में तीसरा झटका, चार दिन बढ़ी CBI कस्टडी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत ने INX मीडिया केस में कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम की कस्टडी चार दिन और बढ़ा दी है। अब चिदंबरम 30 अगस्त तक CBI कस्टडी में रहेंगे। चिदंबरम को दिन में लगा ये तीसरा झटका था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की गई उनकी याचिका को खारिज कर दिया। वहीं, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर भी आज सुनवाई नहीं हुई।
चार दिन और बढ़ी चिदंबरम की कस्टडी
CBI ने कहा, जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं चिदंबरम
विशेष अदालत से चिदंबरम की कस्टडी बढ़ाने की मांग करते हुए CBI ने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है। CBI की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि चिंदबरम का अन्य आरोपियों से आमना-सामना कराया गया, लेकिन जांच अभी पूरी नहीं हुई है और हमें पांच दिन और चाहिए। चिदंबरम की ओर से पेश अभिषेक मनु सिंघवी ने इसका विरोध किया।
30 अगस्त को फिर होगी सुनवाई
सभी पक्षों की सुनने के बाद विशेष अदालत के जज अजय कुमार कुहार ने चिदंबरम की CBI कस्टडी चार दिन के लिए और बढ़ा दी। अब उन्हें 30 अगस्त को इसी कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की CBI केस में अग्रिम जमानत की याचिका
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत न देने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की गई चिदंबरम की याचिका को खारिज कर दिया था। दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने ये कहते हुए इसे खारिज कर दिया कि उन्हें 21 अगस्त को ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अब इस याचिका का कोई मतलब नहीं रह गया।
जमानत की याचिका पर भी नहीं हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को उचित कोर्ट में जमानत की याचिका दायर करने को कहा है। चिंदबरम मामले में जमानत की ऐसी ही एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर कर चुके हैं। इस पर आज सुनवाई होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे आज की सुनवाई सूची में शामिल नहीं किया गया। इससे पहले पिछले हफ्ते भी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका के साथ भी यही हुआ था और इस बीच में CBI ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
ED ने लगाया 12 देशों में संपत्तियां होने का आरोप
इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने INX मीडिया केस में ED की गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई की। ED ने हलफनामा दायर करते हुए कोर्ट को बताया कि चिदंबरम के पास 12 देशों में संपत्तियां हैं और विदेश में 17 अनाम बैंक खाते हैं। इस मामले में कल भी सुनवाई जारी रहेगी और तब तक सुप्रीम कोर्ट ने ED के चिदंबरम को गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी है।