दक्षिण दिल्ली के स्कूल में ईमेल से बम की धमकी, परिसर खाली कराया गया
दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बार दक्षिण दिल्ली स्थित समर फील्ड स्कूल को धमकी भरा ईमेल आया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, स्कूल के अधिकारियों को गुरुवार देर रात 12:30 बजे ईमेल के जरिए स्कूल में बम होने की सूचना दी गई थी, लेकिन अधिकारियों ने ईमेल सुबह स्कूल खुलने के बाद देखा। ईमेल देखने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि, तब तक स्कूल खुल चुका था।
पुलिस ने स्कूल परिसर को खाली कराया
दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश स्थित स्कूल में बम की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तुरंत स्कूल परिसर को खाली कराया और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि यह एक फर्जी धमकी थी। ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
पिछले कई महीने से जारी है अफवाह फैलाने का काम
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में पिछले कई महीनों से स्कूल, हवाई अड्डों, संग्रहालयों और विमानों में लगातार बम धमाके की अफवाह सामने आ रही है। कुछ मामलों को छोड़कर कई मामलों में पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। पिछले दिनों दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को एक साथ ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने पड़ताल करते हुए ईमेल को रूस का बताया था, लेकिन उससे आगे की तफ्तीश सामने नहीं आई।