
नेशनल हेराल्ड मामला: ED ने पहला आरोपपत्र दायर किया, सोनिया गांधी और राहुल का नाम शामिल
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में अपना पहला आरोपपत्र दायर किया है। इसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का भी नाम शामिल है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और अन्य नाम भी शामिल किए गए हैं।
कोर्ट मामले पर 25 अप्रैल को सुनवाई कर तय करेगी कि ED के आरोपों पर संज्ञान लिया जाए या नहीं।
विवाद
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दायर कर राहुल और सोनिया पर नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के अधिग्रहण में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) के जरिए इसका गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया और इससे कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथिया ली।
सोनिया और राहुल के पास YIL में 38-38 प्रतिशत शेयर हैं। मामले में सोनिया-राहुल से पूछताछ हुई है।
संपत्ति
ED ने संपत्तियों पर कब्जा करने की तैयारी शुरू की
ED ने AJL की कुर्क की गई 661 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके लिए उसने 11 अप्रैल को दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के संपत्ति रजिस्ट्रार को नोटिस भेजे थे। साथ ही मुंबई के हेराल्ड हाउस में जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को भी नोटिस भेजा था।
ED ने दिल्ली में ITO हेराल्ड हाउस, मुंबई के बांद्रा में और लखनऊ में बिशेश्वर नाथ रोड स्थित AJL इमारत पर नोटिस चस्पा किए थे।
बयान
कांग्रेस ने बदले की राजनीति बताया
कांग्रेस ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बदले की राजनीति बताया है।
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, 'नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना कानून के शासन का मुखौटा ओढ़कर एक राज्य प्रायोजित अपराध है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य के खिलाफ आरोपपत्र प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की बदले की राजनीति और डराने-धमकाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं बैठेगा। सत्यमेव जयते!'