पंजाब: होशियारपुर में छह वर्षीय मासूम का रेप करने के बाद की हत्या, शव भी जलाया
देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन गैंगरेप और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। अब पंजाब के होशियारपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। वहां एक युवक ने एक मजदूर की छह वर्षीय मासूम का रेप करने के बाद हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने हत्या के बाद मासूम के शव को भी जला दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने मासूम के अपने घर ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि मासूम एक प्रवासी मजदूर की बेटी थी, जो होशियारपुर में टांडा स्थित एक गांव में रहता था। इसी तरह गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत सिंह और उसका दादा सुरजीत सिंह हैं। दोनों उसी गांव में रहते हैं। मृतक बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि गुरप्रीत उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया था। उसके बाद उसने अपने घर पर ही उसकी बेटी का रेप किया और बाद में दादा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
सबूत मिटाने के लिए जलाया मासूम का शव
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वारदात के बाद सबूत मिटाने के लिए मासूम के शव को भी जला दिया। बाद में बच्ची के पिता सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर से मासूम का अधजला शव बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में FSL टीम को बुलाकर मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया दुष्कर्म और हत्या का मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह और उसके दादा सुरजीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 302 (हत्या) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए छोटे से छोटे सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस न्यायालय से उनका रिमांड भी मांगेगी।
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने मांगी रिपोर्ट
घटना को लेकर पूरे होशियारपुर में रोष व्याप्त हैं और लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पंजाब राज्य राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने भी घटना की निंदा की है। आयोग के चेयरपर्सन तेजिंदर कौर ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) होशियारपुर को आगामी 26 अक्टूबर तक मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भेजने को कहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।