जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकी ढेर किए गए, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के रजौरी, पुलवामा और कुलगाम में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को ढेर कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। रजौरी के डाडल गांव में घुसपैठ रोकने के एक अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में नायब सुबेदार श्रीजीत एम और सिपाई एम जसवंत रेड्डी शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और अन्य घायल हो गया।
29 जून से तलाशी अभियान चला रहे थे सुरक्षाबल
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रजौरी में सुरक्षाकर्मियों का सामना घुसपैठ कर आए आतंकियों से हुआ था। 29 जून के बाद से ही सुरक्षाबल लगातार इस इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि बुधवार को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद डाडल के जंगल वाले इलाके में तलाशी और उन्हें खत्म करने का अभियान चलाया गया।
आतंकियों के पास से बरामद हुए हथियार- आनंद
आनंद ने बताया कि चुनौती दिए जाने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और हैंड ग्रेनेड फेंके। सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जबाव दिया, जिसमें पाकिस्तान से आए दो विदेशी आतंकवादी मारे गए। आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल और गोला-बारुद बरामद हुए हैं।
पुलवामा में दो आतंकी ढेर
पुलवामा में हुई मुठभेड़ के बारे में अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF और सेना की संयुक्ट टीम ने पुछल गांव में 'घेराव और तलाशी' अभियान चलाया। टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की, जिसमें दो आतंकवादियों की मौत हो गई। मारे गए आतंकी अल-बद्र संगठन से जुड़े थे।
कुलगाम में नाके पर ढेर किए गए आतंकी
बुधवार रात को ही कुलगाम जिले में पुलिस, CRPF और सेना की संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी मिलने पर कई नाके लगाए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि जब एक संदिग्ध वाहन को रुकने के लिए इशारा किया गया तो उससे दो आतंकी बाहर आए और अंधाधुध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सचेत सुरक्षाकर्मियों ने इसका जवाब दिया और दोनों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।
कुलगाम में मारे आतंकियों का संबंध लश्कर से
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान कुलगाम के रेडवानी के नासिर अहम पंडित और कतरुसु के शहबाज अहमद शाह के तौर पर हुई है और दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।
पिछले महीने लश्कर के शीर्ष कमांडर को किया गया था ढेर
बीते महीने सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर और एक पाकिस्तानी आतंकवादी को ढेर किया था। लश्कर कमांडर को एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन जब उसे उस जगह ले लाया गया जहां उसने अपनी AK-47 छिपा रखी थी, तब उसके साथी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी मारे गए। पुलिस के अनुसार, लश्कर कमांडर कई सुरक्षा बलों और नागरिकों की हत्या में शामिल था।