Page Loader
दिल्ली: मार्च आखिर तक छह दिन रहेगा ड्राई डे, गणतंत्र दिवस पर नहीं मिलेगी शराब
मार्च के आखिर तक छह दिन रहे दिल्ली में ड्राई डे, 26 जनवरी को नहीं परोस सकेंगे शराब (तस्वीर: pexels)

दिल्ली: मार्च आखिर तक छह दिन रहेगा ड्राई डे, गणतंत्र दिवस पर नहीं मिलेगी शराब

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2023
11:17 am

क्या है खबर?

दिल्ली में 31 मार्च तक छह दिन ड्राई डे होगा। इस दौरान किसी भी दुकान पर शराब नहीं बेची जाएगी। इसके अलावा 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर के दिन किसी भी होटल, बार, क्लब और रेस्टोरेंट में शराब नहीं परोसी जा सकेगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने सोमवार को यह आदेश जारी किया है। सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे की सूची जारी करती है। पूरी दिल्ली में 550 से अधिक शराब बिक्री की दुकानें हैं।

घोषणा

जानिए मार्च तक किस-किस बंद रहेगी दुकानें

सूची के मुताबिक, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को रामनवमी के दिन दिल्ली में शराब नहीं मिलेगी। केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति में सिर्फ तीन ड्राई डे थे, जबकि पुरानी नीति में यह संख्या 21 थी। इसे लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया था। नई आबकारी नीति घोटाला मामला कोर्ट में लंबित है।