Page Loader
हॉस्टल में मृत पाया गया कैडेट ट्रेनी, 6 वायुसेना अधिकारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
कैडेट ट्रेनी के आत्महत्या करने के बाद छह वायुसेना अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज

हॉस्टल में मृत पाया गया कैडेट ट्रेनी, 6 वायुसेना अधिकारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Sep 25, 2022
02:01 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक कैडेट ट्रेनी के मृत पाए जाने के बाद वायुसेना के छह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। 27 वर्षीय अंकित कुमार झा का शव बुधवार को जलहाली के वायुसेना तकनीकी कॉलेज (AFTC) स्थित उसके हॉस्टल के कमरे में लटका मिला था। उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है और शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। अंकित ने इसमें सभी छह अधिकारियों के नाम लिखे हैं।

सुसाइड नोट

अंकित ने सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाया शोषण का आरोप

डिप्टी पुलिस कमिश्नर (DCP) विनायक पाटिल ने बताया कि अंकित ने सुसाइड नोट में अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर शोषण और अत्याचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद अंकित को सेवा से मुक्त कर दिया गया था और वह इससे परेशान था। पुलिस के अनुसार, सात पन्नों के अपने सुसाइड नोट में अंकित ने जिन छह अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं, उनमें एक एयर कमोडोर, एक ग्रुप कैप्टन और एक विंग कमांडर शामिल हैं।

आरोप

अंकित की चचेरी बहन ने भी लगाया शोषण का आरोप

अंकित के परिजनों ने भी वायुसेना के अधिकारियों के उसका शोषण करने का आरोप लगाया है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अंकित की चचेरी बहन रिचा ठाकुर ने कहा, "वह बहुत मानसिक तनाव में था क्योंकि उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही थी। उसे जुलाई में भी बर्खास्त किया गया था... फोन पर बात करते हुए अंकित ने मुझे बताया था कि उसे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।"

दावा

बहन का दावा- AFTC ने परिवार को नहीं दी अंकित की मौत की जानकारी

रिचा ने दावा किया कि AFTC के अधिकारियों ने उन्हें अंकित की मौत के बारे में नहीं बताया था और अंकित के लगातार फोन कॉल न उठाने पर जब वो AFTC पहुंचे, तब उन्हें उसकी मौत का पता चला। उन्होंने कहा, "AFTC के दो कर्मचारी हमें एक छोटे से मेडिकल कमरे में लेकर गए जहां अंकित का शव रखा हुआ था। बाद में इसे एमएस रमैया अस्पताल ट्रांसफर कर दिया गया।"

बयान

सुसाइड नोट में स्पष्ट लिखी हुई थी शोषण की बात- रिचा

रिचा ने बताया, "AFTC के कर्मचारियों ने गंगाम्मनगुडी पुलिस को अंकित का सुसाइड नोट और दो मोबाइल फोन सौंपे। पुलिस ने सुसाइड नोट को पढ़ने के लिए हमें दिया क्योंकि यह हिंदी में था और इसमें शोषण और अत्याचार की बात स्पष्ट लिखी हुई थी।"

बयान

पुलिस ने कहा पूरा सहयोग कर रहे AFTC और आरोपी अधिकारी

पुलिस ने अंकित के आत्महत्या करने की आशंका जताई है, लेकिन उसके भाई अमन झा की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि AFTC मामले में सहयोग कर रहा है और आरोपी अधिकारी पूछताछ के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि सुसाइड नोट से छेड़छाड़ की गई, लेकिन फिर भी इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।