दिल्ली: ब्रिटेन उच्चायोग के बाहर सिखों का प्रदर्शन, बोले- तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं
लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव और तिरंगा उतारने की कोशिश की हर कोई निंदा कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली स्थित ब्रिटेन के उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने लंदन में हुई घटना को लेकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सिख समुदाय के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए थे।
प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सिख समुदाय से की अपील
दिल्ली स्थित ब्रिटेन उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान सिख प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लंदन में भारतीय उच्चायोग में जो हुआ उसकी वह कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सिख समुदाय से ऐसी भारत विरोधी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह ब्रिटेन सरकार से भारतीय उच्चायोग परिसर में तिरंगे का अपमान करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं और इस घटना का कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए।
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में क्या हुआ था?
दरअसल, पंजाब में खालिस्तान समर्थकों पर हुई कार्रवाई के विरोध में रविवार देर शाम लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया था। इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिसमें प्रदर्शनकारी इमारत में लगे तिरंगे को निकालने की कोशिश करते और परिसर में तोड़फोड़ भी करते नजर आए। घटना के समय उच्चायोग परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण आसानी से उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
भारत ने ब्रिटेन के वरिष्ठतम राजनयिक को किया तलब
लंदन में हुई घटना पर भारत सरकार ने दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठतम राजनयिक को तलब किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के राजनयिक से इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। भारत विदेश मंत्रालय ने कहा कि घटना के वक्त भारतीय उच्चायोग के बाहर सुरक्षाकर्मी मौजदू नहीं थे। ब्रिटेन ने भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा खतरे में डाली है, जो विएना संधि का उल्लंघन है। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन सरकार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
ब्रिटेन राजयनियक ने कहा- यह घटना अस्वीकार्य है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के वरिष्ठतम राजनयिक एलेक्स एलिस दिल्ली से बाहर हैं, जिसके बाद ब्रिटेन के उप वरिष्ठ राजनयिक क्रिस्टीना स्कॉट भारतीय विदेश मंत्रालय के सामने उपस्थित हुईं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। इस घटना को लेकर ब्रिटेन के राजनयिक एलिस ने ट्वीट में कहा, 'मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर और वहां के लोगों के खिलाफ आज के घृणित कृत्यों की निंदा करता हूं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'