सिद्धू मूसेवाला के परिजन पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे, इंसाफ मांगा
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजन विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। उनके साथ कांग्रेस के विधायक भी शामिल रहे। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, "पिछले 10 महीने में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास जा चुका हूं, लेकिन तमाम आश्वासन के बाद भी हमारे पक्ष में कुछ नहीं हो रहा। गोल्डी बरार पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमें इंसाफ चाहिए।"
जांच को प्रभावित नहीं, खत्म किया जा रहा- बलकौर सिंह
बलकौर सिंह ने पत्रकारों से कहा, "जब तक सत्र चलेगा, मैं यहां बैठूंगा। जांच को प्रभावित नहीं किया जा रहा, बल्कि खत्म किया जा रहा है। जांच भी कहां हो रही है? लोगों में गुस्सा है, लेकिन हमारी सरकार क्यों नहीं सुन रही? हम यहां से नहीं हटेंगे, भले ही गिरफ्तार कर लो।" बता दें कि 29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या की थी।