सिद्धू मूसेवाला के पिता का आरोप- 'करीबी दोस्तों' ने करवाई गायक की हत्या
क्या है खबर?
पंजाबी गायक और कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ आया है।
हत्याकांड के करीब 75 दिन बाद सिद्धू के पिता बलकार सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे उसके करीबी दोस्तों और राजनेताओं का हाथ है और वो जल्द ही उनके नामों का खुलासा करने वाले हैं।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
पृष्ठभूमि
29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वो बिना सुरक्षाकर्मियों के अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया।
हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
बयान
मूसेवाला के पिता ने कही ये बातें
इंडिया टुडे के अनुसार, सिंह ने कहा कि सिद्धू कम समय में बहुत लोकप्रिय हो गया था और कुछ लोग इस बात को सहन नहीं कर पाए। इसलिए उसकी हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि सरकार को भी गुमराह किया गया। कुछ लोग चाहते थे कि वह अपने जीवन के सारे काम उनके जरिये करे, लेकिन सिद्धू आजाद था। यह उनको मंजूर नहीं था और इसलिए उसे मार दिया गया।
बयान
मेरे बेटे को मारना चाहते थे 60-80 लोग- सिंह
पिछले महीने सिंह ने कहा था कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनके बेटे को मारने की कई कोशिशें की गई थीं। बाद में पंजाब में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने उसकी सुरक्षा कम कर दी और इसका प्रचार भी किया गया।
सिंह ने कहा कि 60-80 लोग उनके बेटे के पीछे लगे हुए थे। चुनाव के दौरान कम से कम आठ बार उसे मारने की कोशिश की गई थी।
मुठभेड़
पुलिस ने ढेर किए मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे दो गैंगस्टर
पंजाब पुलिस ने पिछले महीने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे दो गैंगस्टर को मुठभेड़ में मार गिराया था। अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास हुई मुठभेड़ में चार गैंगस्टर को ढेर किया गया, जिनमें से दो मूसेवाला की हत्या में शामिल थे।
इनके नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा हैं। दोनों शॉर्प शूटर थे और मूसेवाला को गोली मारने वाले आरोपियों में उनके शामिल होने की आशंका थी।
जानकारी
गोल्डी बराड़ ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। कनाडा में रह रहे बराड़ को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है।
तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त पंजाब पुलिस की रिमांड में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
जांच में सामने आया था कि लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू की हत्या करवाई थी।