
दिल्ली: 'ये लो आजादी' चिल्लाते हुए युवक ने की प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग
क्या है खबर?
नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों पर एक युवक ने फायरिंग की है।
इस फायरिंग में यूनिवर्सिटी का एक छात्र शादाब घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक फायरिंग करते हुए 'ये लो आजादी', 'मैं दिलाता हूं आजादी' जैसी बातें चिल्ला रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मामला
फेसबुक लाइव करने की कोशिश में था आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक की पहचान 19 वर्षीय राम भगत गोपाल शर्मा के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके का रहना वाला है।
आरोपी ने फायरिंग की घटना का फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट करने का प्रयास भी किया था, लेकिन मौके पर यह बंद हो गई। इस दौरान लोग उसकी इस करतूत के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
घटना से पहले का वीडियो
Before shooting Jamia student during protest march the accused Gopal recorded live FB from the protest #JamiaMilliaIslamia pic.twitter.com/Y8H9ML4aPY
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) January 30, 2020
घटना
पुलिस की मौजूदगी में पिस्तौल लहराता रहा युवक
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि युवक खुले में पिस्टल लहराता दिख रहा है। अभी वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस ने शख्स के पास से पिस्तौल बरामद कर लिया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी पुलिस की मौजूदगी मेंं वह पिस्तौल लहराते हुए जा रहा है।
लोगों ने बताया कि आरोपी गोली चलाने के दौरान भारत मां की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंंदे मातरम का नारा लगा रहा था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये वीडियो
#WATCH A man brandishes gun in Jamia area of Delhi, culprit has been detained by police. More details awaited. pic.twitter.com/rAeLl6iLd4
— ANI (@ANI) January 30, 2020
फायरिंग
कैमरों में कैद होता रहा पूरा मंजर
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी राजघाट की तरफ बढ़ते हुए जा रहे थे, तभी आरोपी ने फायरिंग कर दी।
यह सब कुछ कैमरों में रिकॉर्ड होता रहा है और पुलिस चुपचाप देखती रही।
यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि जब एक छात्र को गोली लगी तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस ने बैरिकेड खोलने से मना कर दिया। घायल छात्र को बैरिकेड के ऊपर से कूदकर आगे बढ़ना पड़ा।
प्रदर्शन
दिसंबर में जामिया यूनिवर्सिटी में हिंसक हो गए थे प्रदर्शन
पिछले महीने की 15 तारीख को जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने बसों में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया। साथ ही पुलिस बिना इजाजत लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस आई और छात्रों से मारपीट की। आरोप है कि पुलिस ने लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर भी लाठियां बरसाई थीं।
पुलिस की इस बर्बरता की देशभर में आलोचना हुई थी।
पुराना मामला
शाहीन बाग में पिस्तौल के साथ पकड़ा गया था शख्स
हाल ही में शाहीन बाग में पिस्तौल लिए एक शख्स प्रदर्शनकारियों के बीच घुस गया था। उसने वहां विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटने को कहा और ऐसा नहीं करने पर बुरे परिणाम भुगते की धमकी दी। इसी बीच लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।
पुलिस ने बताया कि यह शख्स शाहीन बाग निवासी लुकमान है और उसके पास लाइसेंसी पिस्तौल है। उसके खिलाफ धारा 336 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।