
हिमाचल प्रदेश: शिमला में अकाली दल के पूर्व मंत्री का बेटा ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश में शिमला के एक होटल में छापा मारकर पुलिस ने पंजाब में अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे प्रकाश लंगाह को हेरोइन को साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार लोगों में एक महिला समेत 4 अन्य लोग भी शामिल हैं। उनके पास से 42.89 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। सभी आरोपी बस स्टैंड के पास होटल सन-एन स्नो में कमरा नंबर 46 में ठहरे थे।
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
तस्करी
नशे की हालत में थे सभी आरोपी
शिमला पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जब होटल के कमरे में छापा मारा गया तो सभी 5 लोग नशे की हालत में थे। उनको बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार लोगों में प्रकाश सिंह (37), अवनी (19), अजय कुमार (27), शुभम कौशल (26) और बलबिंदर (22) शामिल हैं। सभी पंजाब और उसके आसपास के निवासी हैं।
बता दें कि प्रकाश 2021 में भी गिरफ्तार हो चुका है और उसके पास से हेरोइन बरामद हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
होटल में पकड़े गए 5 लोग
Big Breaking : Son of former Akali minister Sucha Singh Langah, Prakash Langah has been arrested by the Shimla police. According to the information, the Shimla Police have arrested a total of 5 persons, including 1 female accomplice. pic.twitter.com/wz1ksSHeDE
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) April 9, 2024
जानकारी
कौन हैं सुच्चा सिंह लंगाह?
सुच्चा सिंह शिरोमणि अकाली दल (SAD) से 2 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सरकार में कृषि मंत्री और लोक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाला था। प्रकाश उनके छोटा बेटे हैं, जिन्हें नशे का आदी बताया जाता है।