अनुच्छेद 370: पूर्व छात्र नेता शहला राशिद और IAS शाह फैसल ने अपनी याचिकाएं वापस लीं
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की पूर्व छात्रा शहला राशिद और IAS अधिकारी शाह फैसल ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिकाएं वापस ले ली हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने मंगलवार को राशिद और फैसल को अपनी याचिकाएं वापस लेने की अनुमति दे दी। पीठ ने निर्देश दिया कि उनके नाम याचिकाकर्ताओं की सूची से हटा दिए जाएं।
कोर्ट में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ 23 याचिकाएं दायर
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ 23 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। पीठ ने सभी पक्षकारों को निर्देश दिया कि वे 27 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करें। 2 अगस्त से मंगलवार से गुरुवार तक रोजाना मामले पर सुनवाई होगी। बता दें कि शहला राशिद JNU छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. वहीं IAS शाह फैसल ने कश्मीर में हत्याओं के विरोध में 2019 में इस्तीफा दे दिया था और राजनीतिक पार्टी बनाई थी।