शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ईटानगर हवाई अड्डे पर रोका गया, क्या है मामला?
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के हवाई अड्डे पर रोक दिया गया और शहर में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। यह जानकारी तब सामने आई, जब शंकराचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने रोके जाने का वीडियो साझा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ईटानगर एयरपोर्ट पहुंचे, SDM ने रोका है। एयरपोर्ट पर बात चल रही है।' वीडियो में शंकराचार्य कमरे में प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते नजर आ रहे हैं।
शंकराचार्य को क्यों रोका गया?
शंकराचार्य वीडियो में अधिकारियों से कह रहे हैं कि उनको एक छात्र यूनियन के नेता के कहने पर रोका गया है, जो सही नहीं है। शंकराचार्य ने कहा कि उन्होंने अरुणाचल को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया और न ही यहां के लोगों के विषय में कुछ कहा, ऐसे में उनको रोके जाने का कारण समझ नहीं आया। हालांकि, शंकाराचार्य को कुछ देर बाद अनुमति दे दी गई। बता दें कि शंकराचार्य गोध्वज स्थापना भारत यात्रा पर निकले हैं।