
उत्तर प्रदेश: झांसी की दलित बस्ती में पानी के लिए हाहाकार, दोपहर में भी लगी लाइन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से भीषण गर्मी में पानी के लिए जूझते लोगों का वीडियो सामने आया है। इसमें मऊरानीपुर के वीरा गांव की दलित बस्ती के लोग पानी के लिए दोपहर में हैंडपंप के पास खड़े नजर आ रहे हैं।
वीडियो दोपहर 1ः00 बजे का है। इस दौरान करीब 14 लोग पानी के लिए लाइन में खड़े हैं।
बता दें कि बुंदेलखंड के आसपास के जिलों में पानी की भीषण कमी होती है।
संकट
मध्य प्रदेश के सागर में भी नलों से नहीं आ रहा पानी
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, दोनों राज्यों में फैले बुंदेलखंड और इसके आसपास पानी की काफी समस्या है। यहां पानी की कमी को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के सागर जिले में 3 साल पहले पानी के नल लगाए गए थे, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इनमें लंबे समय तक पानी नहीं आया और पाइपलाइन सूख गई।
यहां के लोग आज भी कुएं से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
पानी के लिए मशक्कत करते लोग
ये दोपहर क़रीब 1 बजे की लाइन है
— Arvind Shukla (@AShukkla) May 31, 2023
सूरज आग बरसा रहा है और गला सूख रहा होगा
घर के लिए पानी का इंतज़ाम करने में जुटे झाँसी में मऊरानीपुर के गाँव वीरा की दलित बस्ती के लोग #watercrisis
pic.twitter.com/Kpt5fIXwp4