Page Loader
झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 लोगों की मौत
झारखंड ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत (तस्वीर: एक्स/@_guru_choudhary)

झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 लोगों की मौत

लेखन Manoj Panchal
Feb 28, 2024
09:24 pm

क्या है खबर?

झारखंड के जामताड़ा में बुधवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आकर कई लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि, मरने वालों की कुल संख्या अभी सामने नहीं आई है। अब तक 2 शव बरामद किये जा चुके हैं, वहीं कई लोग घायल हैं । रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं। अंधेरे की वजह से बचाव अभियान में दिक्कतें हो रही हैं।

कारण

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंगा एक्सप्रेस जामताड़ा में कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास थी। इसके लोको पायलट ने रेल लाइन के किनारे से धूल उड़ती देखी जिससे उसे लगा कि कहीं आग लग गई है और उसने ट्रेन रोक दी, जिसके बाद कई यात्री नीचे उतर गए। उसी समय समानांतर रेल लाइन से एक अन्य यात्री ट्रेन झाझा-आसनसोल मेमू आ रही थी और पहली ट्रेन से उतरे हुए यात्री उसकी चपेट में आ गए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post