
झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 लोगों की मौत
क्या है खबर?
झारखंड के जामताड़ा में बुधवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आकर कई लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि, मरने वालों की कुल संख्या अभी सामने नहीं आई है।
अब तक 2 शव बरामद किये जा चुके हैं, वहीं कई लोग घायल हैं ।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं। अंधेरे की वजह से बचाव अभियान में दिक्कतें हो रही हैं।
कारण
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अंगा एक्सप्रेस जामताड़ा में कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास थी। इसके लोको पायलट ने रेल लाइन के किनारे से धूल उड़ती देखी जिससे उसे लगा कि कहीं आग लग गई है और उसने ट्रेन रोक दी, जिसके बाद कई यात्री नीचे उतर गए।
उसी समय समानांतर रेल लाइन से एक अन्य यात्री ट्रेन झाझा-आसनसोल मेमू आ रही थी और पहली ट्रेन से उतरे हुए यात्री उसकी चपेट में आ गए।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
#WATCH | Jharkhand: On Jamtara train accident, Anant Kumar, SDM Jamtara says, "...Two bodies have been recovered. We've requested Railways to start a helpline number...The reason will be known after investigation..." pic.twitter.com/KZYz7cmI2w
— ANI (@ANI) February 28, 2024