पश्चिम बंगाल: मिड डे मील में मिला सांप, खाना खाकर बीमार हुए कई बच्चे
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को मिड डे मील खाकर एक स्कूल के कई बच्चे बुरी तरह बीमार हो गए।
घटना मयूरेश्वर ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल में घटी है, जहां 30 बच्चों को खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्लॉक विकास अधिकारी दिपांजन जना ने बताया कि उन्होंने प्राइमरी स्कूल के निरीक्षक को सूचना दी है और वह स्कूल का निरीक्षण करेंगे।
सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना
खाने में दिखाई दिया सांप, जिसके बाद सभी भागे अस्पताल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि दाल से भरे एक बर्तन में सांप दिखा था, जिसके बाद सभी बच्चों को उल्टी शुरू हो गई और उनको लेकर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
दिपांजन जना ने पत्रकारों को बताया कि एक बच्चे को छोड़कर बाकी सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
वहीं घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के दो पहिया वाहन की तोड़फोड़ की और उनका घेराव किया।