
जम्मू-कश्मीर: मारे गए आतंकी से सैटेलाइट उपकरण बरामद, पाकिस्तानी सेना करती है इस्तेमाल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में हालिया हमलों के पीछे पाकिस्तान की नापाक करतूत के सबूत सामने आ रहे हैं।
इस हफ्ते कठुआ में भारतीय सेना ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर था, जिसका नाम रेहान बताया जा रहा है।
अब पता चला है कि रेहान के पास से कुछ ऐसे उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान की सेना द्वारा किया जाता है।
उपकरण
आतंकी के पास से सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस बरामद
न्यूज 18 से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, "जैश कमांडर के पास नाइट स्कोप और फ्रीक्वेंसी सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस वाली M4 राइफल थी। वह पाकिस्तानी सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए खरीदे गए सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा था, जो माइक्रो कंपनी का है।"
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों के पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, दवाएं और दर्द निवारक इंजेक्शन भी मिले हैं।
बैठक
हमले के बाद रावलकोट में मिले जैश-हिज्बुल नेता
9 जून को रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर गोलीबारी की थी, जिसमें 9 लोग मारे गए थे।
इस हमले के बाद पाकिस्तान के रावलकोट में जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के नेताओं की बैठक हुई थी।
इसमें जैश कमांडर रजाक और हिजबुल का डिप्टी कमांडर खालिद शामिल हुआ था। बैठक में दिए गए भाषणों के दौरान भारत को कल (9 जून) की तरह और अधिक नुकसान पहुंचाने का आह्वान किया गया। था
पानी
आतंकियों ने गांव वालों से मांगा था पानी
ये दोनों आतंकी हीरानगर के सैदा सुखल गांव में घुसे थे। यहां इन्होंने कुछ घरों में पानी मांगा था।
शक होने पर गांव वालों ने दरवाजे बंद कर लिए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में मौके पर जवान पहुंचे और मुठभेड़ शुरू हो गई। एक आतंकी की तुरंत ही मौत हो गई, जबकि दूसरे के साथ कई घंटों तक मुठभेड़ चली।
हमले
4 दिन में हुए 4 आतंकी हमले
बीते कुछ दिनों में जम्मू में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। 9 जून को रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी की थी।
11 जून को कठुआ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। 11 जून को ही आतंकियों ने अधिकारियों की कार पर गोलीबारी की थी।
12 जून को ही डोडा के चतरगल्ला में आतंकवादियों ने सेना और पुलिस की चेकपोस्ट पर गोलीबारी की, जिसमें 6 लोग घायल हो गए।