नैनीताल: अयोध्या विवाद पर लिखी किताब को लेकर सलमान खुर्शीद के घर में आगजनी और तोड़फोड़

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद के अयोध्या विवाद पर लिखी अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हराम और इस्लामिक स्टेट (ISIS) से करने के बाद उठा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। मामले को लेकर कुछ लोगों ने सोमवार को उनके खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। खुद खुर्शीद ने घटना की फोटो साझा कर इसकी पुष्टि की है।
खुर्शीद ने अयोध्या विवाद पर लिखी अपनी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स' में लिखा है, 'साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्व को जानते हैं, उसे किनारे करके हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो हर पैमाने पर ISIS और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है।' उन्होंने लिखा, 'हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए चुनावी रैलियों में किया जाता है।'
इस मामले को लेकर सोमवार को कुछ उपद्रवियों ने खुर्शीद के घर पर पथराव, आगजनी और तोड़फोन की घटना को अंजाम दिया है। खुर्शीद द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में उनके घर पर खिड़की के टूटे हुए शीशे और जले हुए दरवाजे भी दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में लोगों के एक समूह को आग के चारों ओर भाजपा का झंडा लहराते हुए और "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए भी दिखाया गया है।
This is disgraceful. @salman7khurshid is a statesman who has done India proud in international forums always articulated a moderate, centrist, inclusive vision of the country domestically. The mounting levels of intolerance in our politics should be denounced by those in power. https://t.co/OQFBoN1Pgw
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 15, 2021
इंडिया टुडे के अनुसार, घटना की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए खुर्शीद ने फेसबुक पर लिखा, 'मुझे उम्मीद थी कि मैं अपने दोस्तों के लिए इन दरवाजों को खोलूंगा, जिन्होंने नाम और पते के साथ कार्ड छोड़ा है। क्या मैं अभी भी गलत हूं कि यह हिंदू धर्म नहीं हो सकता?' उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने उन लोगों को कहा कि आप आए और चाय पीकर जाए, लेकिन उन्होंने आग से दस्तक दी। मुझे इस तरह की उम्मीद नहीं थी।'
घटना के बाद मीडिया से बातचीत में खुर्शीद ने कहा, "मुझे हिंदू धर्म पर गर्व है, लेकिन इस आगजनी की घटना ने साबित कर दिया किया कि मैं सही था। ऐसे लोगों का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। ये हमला मुझ पर नहीं, हिंदू धर्म पर है।" उन्होंने कहा, "मेरी पार्टी ने मेरी बातों का समर्थन किया है। पार्टी आलाकमान ने मेरी बातों को सही कहा है। मेरे दरवाजे खुले हैं, जो भी चाहे बात कर सकता है।"
भोवाली थाना प्रभारी भूपिंदर सिंह धोनी ने बताया कि खुर्शीद के रामगढ़ स्थित घर के केयर टेकर की शिकायत पर राकेश कपिल सहित 20 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147 (दंगा), 436, 452, 504, 506 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना पर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया देते कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह बेहद शर्मनाक घटना है। सलमान खुर्शीद जैसे राजनेता, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है और हमेशा घरेलू स्तर पर देश के एक उदारवादी, मध्यमार्गी, समावेशी दृष्टिकोण को व्यक्त किया है। हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर की सत्ता में बैठे लोगों को निंदा करनी चाहिए।'
खुर्शीद की किताब को लेकर उनका जमकर विरोध हो रहा है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा था कि यह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है तथा ऐसा सोनिया और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है। अधिवक्ता विवेक गर्ग और विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर खुर्शीद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। इसी तरह मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किताब को राज्य में बैन कराने की बात कही है।
इससे पहले शाहजहांपुर में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने खुर्शीद का पुतला फूंका था। उस दौरान VHP ने खुर्शीद की जुबान काटने की भी धमकी दी थी। VHP कार्यकर्ताओं ने कहा था कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए।