लंदन में एस जयशंकर बोले- PoK वापस मिलने के बाद कश्मीर समस्या का हल हो जाएगा
क्या है खबर?
ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी और कहा कि यह समस्या तब हल होगी, जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत को वापस मिलेगा।
जयशंकर ने लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में कश्मीर मुद्दे से जुड़े सवाल पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में ज्यादातर समस्या खत्म हो गई है और अब भारत PoK वापसी का इंतजार कर रहा है।
बयान
कश्मीर मुद्दे पर और क्या बोले जयशंकर?
जयशंकर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था। फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, तीसरा कदम था।"
इस दौरान उन्होंने PoK की वापसी का इंतजार करने की बात कही।
बयान
आश्वासन देता हूं कि कश्मीर की समस्या का समाधान होगा- जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, "मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है। जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर समस्या का समाधान हो जाएगा।"
बता दें कि 2015 के बाद भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच पिछले साल अक्टूबर में इस्लामाबाद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में बातचीत हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
जयशंकर ने दिया सवाल का जवाब
#WATCH | लंदन | कश्मीर के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, "कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक कदम था। फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल… pic.twitter.com/9vLopwpafJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2025