विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- अमेरिका का भविष्य में प्रभुत्व कम होगा और अधिक अलगाववादी होगा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में कहा कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चाहे कोई भी बने, अमेरिका के और अधिक अलगाववादी बनने की संभावना है। जयशंकर ने कैनबरा में एक कार्यक्रम में कहा, "संभवतः बराक ओबामा के समय से अमेरिका अपनी वैश्विक प्रतिबद्धताओं के प्रति अधिक सतर्क हो गया है। राष्ट्रपति ट्रंप इस संबंध में अधिक स्पष्ट और अभिव्यक्तिपूर्ण हो सकते हैं। अमेरिका को वर्तमान प्रशासन की विचारधारा के बजाय राष्ट्रीय स्तर पर देखना अधिक महत्वपूर्ण है।"
आगे क्या बोले जयशंकर?
कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रियों के साथ एक पैनल चर्चा में उन्होंने कहा, "यदि सही मायने में देखें तो लगता है कि लोगों को ऐसे विश्व के लिए तैयार रहना होगा, जहां वास्तव में अमेरिका का शुरुआती दिनों में जो प्रभुत्व और उदारता थी, वह जारी नहीं रह सकेगी।" उन्होंने कहा, "आज हम सभी की रुचि किसी प्रकार की सहयोगात्मक सहमति वाली व्यवस्था बनाने में है। भविष्य में अमेरिका के साथ भारत के संबंध और मजबूत होंगे।"
अमेरिका में ट्रंप दोबारा बन सकते हैं राष्ट्रपति
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजे और रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक 40 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें से 25 पर ट्रंप और 15 पर हैरिस को जीत मिली है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला के पास फिलहाल 210 और ट्रंप के पास 247 इलेक्टोरल वोट हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी हैं।