Page Loader
क्या फिर होगी नोटबंदी? पूर्व वित्त सचिव बोले- बंद हो सकता है 2,000 रुपये का नोट

क्या फिर होगी नोटबंदी? पूर्व वित्त सचिव बोले- बंद हो सकता है 2,000 रुपये का नोट

Nov 08, 2019
10:51 am

क्या है खबर?

आज यानी 8 नवंबर को नोटबंदी के तीन साल पूरे हो गए हैं। तीन साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर रोक लगा दी थी। इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने 2,000 रुपये का नोट लाने का भी ऐलान किया था। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2,000 रुपये के नोट को बंद किया जा सकता है। यानी एक बार फिर नोटबंदी का सामना करना पड़ सकता है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

सुझाव

गर्ग ने अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सुझाए कदम

पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का गुरुवार को एक लेख प्रकाशित हुआ है। इसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की है। उन्होंने अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने के लिए सरकार द्वारा अपने कर्ज का खुद प्रबंधन, निजीकरण को बढ़ावा देना और 2,000 रुपये के नोट को बंद करने आदि के सुझाव दिए हैं। उन्होंने लिखा कि उन्होंने इस्तीफा देने से पहले अपने इस नोट को बड़े अधिकारियों के साथ साझा किया था।

सुझाव

बंद किया जा सकता है 2,000 रुपये का नोट- गर्ग

उन्होंने लिखा कि 2,000 रुपये के नोट का एक अच्छा हिस्सा वास्तव में प्रचलन में नहीं है। इसको इकट्ठा कर दिया गया है। इसलिए, 2,000 रुपये का नोट वर्तमान में लेनदेन की मुद्रा के रूप में काम नहीं कर रहा। इसे बिना किसी व्यवधान के बंद किया जा सकता है। उन्होंने लिखा कि इसे बिना किसी काउंटर रिप्लेसमेंट के बैंकों में जमा किया जाना चाहिए। हालांकि, इसे लेकर सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

नोटबंदी

नोटबंदी के बाद लाया गया था 2,000 रुपये का नोट

केंद्र सरकार ने काले धन पर लगाम कसने के लिए नोटबंदी की घोषणा की थी। इसमें 500 और 1,000 रुपये ने नोट को बंद कर नए 500 और 2,000 रुपये का नोट जारी किए थे। सरकार के इस कदम की खूब आलोचना हुई थी। जानकारों का मानना है कि तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था को इस कदम से फायदा होने की बजाय भारी नुकसान हुआ। तीन साल बाद भी इसका नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।

जानकारी

कौन हैं सुभाष चंद्र गर्ग?

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी सुभाष चंद्र गर्ग वित्त मंत्रालय के सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे। सरकार ने उनको वहां से हटाकर बिजली सचिव बना दिया। इसके बाद गर्ग ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।

प्रिंटिंग

इस साल प्रिंट नहीं हुआ 2,000 रुपये का कोई नोट

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष में 2,000 रुपये के नोट की प्रिंटिंग बंद कर दी है। RBI ने बताया कि इस वित्त वर्ष में 2,000 रुपये का एक भी नोट प्रिंट नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिस्टम में 2,000 रुपये के नकली नोटों की मात्रा बढ़ रही थी। 2017-18 के दौरान सिस्टम में 17,929 नकली नोट पकड़े गए थे। हालांकि, अगले साल इसमें कमी आई और अगले वित्त वर्ष 638 नकली नोट पकड़े गए।