
बिहार में 13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पुल उद्घाटन से पहले ही ढहा
क्या है खबर?
बिहार के बेगुसराय में 13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एक पुल उद्घाटन से पहले ही टूटकर नदी में गिर गया। हालांकि, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस 206 मीटर लंबे पुल को बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर बनाया गया था।
बताया जा रहा है कि पुल को अभी शुरू नहीं किया गया था इसलिए यहां से लोगों का आना-जाना नहीं था।
खबरों के मुताबिक, पुल पर अब भी कुछ काम चल रहा था।
दुर्घटना
स्थानीय लोगों ने बताया- बनने के कुछ दिन बाद से दिखने लगी थी दरारें
HT के अनुसार, पुल को बिहार के सड़क निर्माण विभाग और मां भगवती कंस्ट्रक्शन बेगुसराय मिलकर बना रहे थे।
गुरुवार को पुल के खंभा नंबर दो और तीन में दरार दिखने के बाद आने-जाने वालों को रोक दिया गया था।
तीन पंचायतों की 20,000 आबादी को राष्ट्रीय राजमार्ग-13 से जोड़ने वाले इस पुल पर गांव के लोग हल्के वाहन चला रहे थे।
बता दें, 2020 में भी 264 करोड़ की लागत से बना पुल उद्घाटन के पहले टूट चुका है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर शेयर हो रहा पुल का विडियो
#Bihar a newly built bridge collapsed just before inauguration.... #BhrashtJantaParty. pic.twitter.com/edz4ytzWRB
— Narmada Congress Sevadal (@SevadalNRM) December 19, 2022