RPF कांस्टेबल चेतन सिंह के दिमाग में खून का थक्का, तनाव में रहता था- परिवार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में पालघर के पास जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में 4 लोगों की हत्या करने वाले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कांस्टेबल चेतन सिंह के परिवार का कहना है कि वह तनावग्रस्त और दबाव में रहता था।
इंडिया टुडे के मुताबिक, मथुरा में कांस्टेबल की भाभी ने बताया, "उनकी तबीयत काफी समय से कमजोर थी। उनका इलाज चल रहा था और वह दवाइयां ले रहे थे। उनके मस्तिष्क में खून का थक्का भी पाया गया था।"
बयान
परिवार से दूर रहते थे चेतन सिंह- भाभी
चेतन की भाभी ने बताया, "उनको गुस्से की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन वह हमेशा तनावग्रस्त और दबाव में रहते थे। वह परिवार से दूर रहते थे और यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि वह अपनी दवाएं समय पर लेते थे या नहीं।"
परिवार ने बताया कि चेतन कभी किसी विवाद में नहीं फंसे, वह पिता की मृत्यु के बाद 14 वर्षों से रेलवे में कार्यरत थे और उनका अपने सहकर्मियों से कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ।
हत्या
क्या है मामला?
चेतन सिंह ने जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार 31 जुलाई को गोलीबारी कर एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी ASI टीका राम मीना समेत 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
इसका एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें वह एक शव के पास खड़े होकर नफरती भाषण देते नजर आ रहे हैं।
कुछ लोग इसे घृणा अपराध बता रहे हैं, जबकि अधिकारी तनाव में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। फिलहाल चेतन पुलिस हिरासत में हैं।