जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में गोलीबारी करने वाला कांस्टेबल मानसिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ, आरोपपत्र में दावा
क्या है खबर?
जुलाई में जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गोलीबारी कर 4 लोगों की हत्या करने वाला रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का कांस्टेबल चेतन सिंह मानसिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, रेलवे पुलिस की ओर से दायर किए गए 1,000 पन्नों से अधिक के आरोपपत्र में बताया गया है कि चेतन सिंह को पूरी तरह पता था कि वह क्या कर रहा है और उसके मानसिक तौर पर बीमार होने का दावा गलत है।
आरोप
पुलिस हिरासत में चेतन ने लगाए नारे, जांच में नहीं किया सहयोग
इंडिया टुडे के मुताबिक, पूछताछ करने वाले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चेतन जांच में सहयोग नहीं कर रहा और गोलीबारी के बारे में पूछे जाने पर इधर-उधर के जवाब देता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने हिरासत के दौरान नारे भी लगाए थे। पुलिस ने आरोपपत्र में करीब 150 गवाहों के बयान और CCTV फुटेज शामिल किए हैं।
रेलवे पुलिस ने बोरीवली मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में 20 अक्टूबर को आरोपपत्र दायर किया।
घटना
क्या है मामला?
चेतन ने 31 जुलाई को जयपुर से मुंबई आ रही सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी कर ड्यूटी प्रभारी ASI टीकाराम मीणा समेत 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
घटना के वायरल वीडियो में वह एक शव के पास खड़े होकर नफरती भाषण देते नजर आया था। उसने ASI मीणा के अलावा जिन लोगों को मारा, वो सभी मुस्लिम थे।
घटना के बाद चेतन के परिजनों ने उसके मानसिक तौर पर बीमार होने का दावा किया था।