कर्नाटक: मंगलुरू में मस्जिद के नीचे 'मंदिर जैसा डिजाइन' मिलने का दावा, धारा 144 लागू
बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अभी विवाद शांत नहीं हुआ है और कर्नाटक में ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है। दरअसल, पिछले महीने मंगलुरू शहर के पास स्थित मलाली मस्जिद में मरम्मत कार्यों के दौरान मंदिर की वास्तुशिल्प जैसा ढांचा मिला था। इसके बाद कुछ लोगों ने दावा किया कि मस्जिद बनने से पहले वहां मंदिर मौजूद था। तनावपूर्ण हालात देखते हुए प्रशासन ने मस्जिद के आसपास धारा 144 लगा दी है।
अदालत ने लगाई कार्य पर रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मस्जिद मंगलुरू की गुरुप्रा तालुक के मलाली इलाके में स्थित है। अप्रैल में यहां मरम्मत कार्य के दौरान मस्जिद के एक हिस्से को गिराया गया था। जब इसका मलबा हटाया गया तो कुछ लोगों ने वहां मिले मंदिर जैसा ढांचा मिलने का दावा किया। इसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने दस्तावेजों के सत्यापन तक काम रोकने की मांग की। फिलहाल स्थानीय अदालत ने मस्जिद में मरम्मत कार्य को रोकने का आदेश दिया है।
पारंपरिक तरीके से सच जानेंगे हिंदूवादी संगठन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने 'तंबुला प्रेश्णे' के पारंपरिक तरीके से मस्जिद का सच जानने की तैयारी की है। दरअसल, तटीय इलाकों में लोग पीढ़ियों का इतिहास जानने के लिए पुजारियों के पास जाते हैं। अगर पुजारी बता देते हैं कि इस मस्जिद की जगह पर कभी मंदिर था तो यह विवाद और बढ़ सकता है। हिंदूवादी संगठनों ने ऐसे और तरीकों से भी मस्जिद का इतिहास पता लगाने की बात कही है।
उठने लगी मस्जिद के सर्वे की मांग
यह ढांचा मिलने के बाद मस्जिद के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा सर्वे किए जाने की मांग उठने लगी है। भाजपा विधायक भारत शेट्टी ने मांग की है कि अब देश की हर मस्जिद का सर्वे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें मस्जिद की जमीन नहीं चाहिए, लेकिन सच सामने आना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अधिकतर मस्जिद मंदिरों के ऊपर ही बनाई गई हैं और आज की पीढ़ी को पता लगना चाहिए कि क्या हो रहा है।
संवेदनशील इलाका है मलाली
जिस इलाके में यह मस्जिद स्थित है, उसे काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां किसी भी तरह का विवाद एक से अधिक जिलों के माहौल पर असर डालेगा। इस पूरे इलाके को भाजपा का गढ़ माना जाता है। हालात तनावपूर्ण देखते हुए मंगलुरू के आयुक्त एन शशि कुमार ने धारा 144 लागू कर दी है। इसी के साथ यहां ज्यादा संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लग गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
पिछले कुछ दिनों से बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, अदालत के आदेश पर हुए एक सर्वे में मस्जिद में एक शिवलिंग, शेषनाग की आकृति, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, त्रिशूल, डमरू और कमल के अवशेष मिलने का दावा किया गया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सेशन कोर्ट से जिला कोर्ट में भेजने का आदेश दिया था, जहां कल से इस पर सुनवाई शुरू होगी।