त्रिपुरा: स्कूल में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद, समर्थन करने वाले छात्र की पिटाई
क्या है खबर?
त्रिपुरा के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद हो गया है।
कुछ लोगों के समूह ने शुक्रवार को सिपाहीजला जिले के बिशालगढ़ उपखंड क्षेत्र में स्थित कोरोइमुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के हिजाब पहनने का समर्थन करने पर कक्षा 10 के एक छात्र की पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इलाके में फैले तनाव के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय लोगों ने कहा कि पीड़ित छात्र को स्कूल से घसीटकर बाहर लाया गया था और सभी लोगों के सामने पिटाई की गई थी। उन्होंने कहा कि स्कूल का कोई भी शिक्षक छात्र को बचाने के लिए आगे नहीं आया।
इस घटना से स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश फैल गया और उन्होंने विरोध में सड़कें जाम कर दीं।
बतौर रिपोर्ट्स, आरोपी बाहर से आए थे और उनका स्कूल से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं था।
विवाद
समूह ने हिजाब को लेकर जताई थी आपत्ति
करीब एक सप्ताह पहले स्कूल के पूर्व छात्रों का एक समूह स्कूल आया था और परिसर में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने की अनुमति देने पर आपत्ति जताई थी।
उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर प्रियतोष नंदी से हिजाब को ड्रेस के अनुरूप नहीं होने का तर्क देते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। नंदी ने दावा किया यह सभी लोग विश्व हिंदू परिषद (VHP) से जुड़े हुए थे।
आरोप
छात्र ने हिजाब नहीं पहने देने जाने का किया था विरोध
NDTV के मुताबिक, हेडमास्टर ने समूह से मुलाकात के बाद कथित तौर पर छात्राओं को हिजाब नहीं पहनने के लिए मौखिक रूप से निर्देश दिया था। इसके बाद कुछ छात्राओं को हिजाब पहनकर स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली।
छात्राओं को हिजाब नहीं पहने देने जाने का कक्षा 10 के छात्र ने विरोध किया था और इसी बात को लेकर शुक्रवार को उसकी पिटाई कर दी गई।
बयान
इलाके में भारी पुलिसबल को किया गया तैनात
पुलिस ने कहा कि यह कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है और केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में भरी पुलिसबल की तैनाती की गई है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया है।
बतौर रिपोर्ट्स, राज्य सरकार के अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मामला
कर्नाटक में भी हिजाब को लेकर छिड़ा था विवाद
कर्नाटक में हिजाब विवाद की शुरूआत 28 दिसंबर, 2021 को उडुपी के पीयू कॉलेज में छह छात्राओं को हिजाब पहनने पर कक्षाओं में प्रवेश न देने से हुई थी।
छात्राओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी।
कई हिंदू छात्रों के विरोध में उतरने पर यह विवाद दूसरे जिलों में भी फैल गया था। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए एक विभाजित फैसला दिया था।