CCTV रिकॉर्डर समझ बदमाशों ने चुराया सेट-टॉप बॉक्स, असली रिकॉर्डर से हो गई पहचान
दिल्ली के बेगमपुर इलाके में चार बदमाशों ने एक दुकान से 26 लाख की नकदी और आभूषण चुरा लिए। वो अपने साथ दुकान में लगे टीवी का सेट-टॉप बॉक्स भी ले गए। दरअसल, बदमाशों ने समझा कि यह बॉक्स CCTV का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) है। जब पुलिस ने असली DVR से फुटेज देखी तो बदमाशों की तस्वीर साफ नजर आ रही थी। यह फुटेज इतनी साफ थी कि पुलिस ने मौके पर ही एक बदमाश को पहचान लिया।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गठित की टीमें
घटना के बारे में जानकारी देते हुए रोहिणी के DCP एसडी मिश्रा ने कहा कि CCTV फुटेज की मदद से बदमाश को पहचानने में मदद मिली। पहचान होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया गया है।
ग्राहक बनकर दुकान में आए थे चोर
यह घटना शनिवार दोपहर की है। उस समय दुकान के मालिक गुलशन अकेले थे। पुलिस ने बताया कि पहले दो बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर आए। उन्होंने गुलशन से आभूषण दिखाने को कहा। उसके थोड़ी देर बाद और बदमाश दुकान में आ गए। इन बदमाशों में से तीन के पास पिस्तौल थे। उन्होंने दुकानदार को डराने के लिए ये पिस्तौल काउंटर पर रख दिए। जब गुलशन ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
दुकानदार के साथ की मारपीट
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि जब एक बदमाश दुकानदार से मारपीट कर रहा था, उतनी देर में बाकी बदमाशों ने दुकान से आभूषण और नकदी लूटते रहे। उन्होंने कहा, "बदमाशों ने 25 लाख के आभूषण और एक लाख रुपये की नकदी चुरा ली। बदमाश तिजोरी तोड़ने में असफल रहे।" इस दौरान दो बदमाश लगातार CCTV कैमरे की तलाश में इधर-उधर देखते रहे। बाद में जाते-जाते उनमें से एक ने सेट-टॉप बॉक्स निकाला और इसे थैले में भर लिया।
चोरी की जांच में जुटी पुलिस
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, घटना के बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
...जब ATM लूटने आए चोर कैश डिपॉजिट मशीन ले गए
चोरी का ऐसा ही एक अजीब वाकया दिसंबर, 2018 में रोहतक में सामने आया था। यहां ATM लूटने आये चोर खाली कैश डिपॉजिट मशीन ले गए थे। पुलिस जब तक उन चोरों तक पहुंच पाती, उससे पहले चोरों ने उसी बैंक के ATM बूथ से 29 लाख रुपये की चोरी कर डाली। चोरों ने बूथ के बंद दरवाजों से कोई छेड़छाड़ नहीं की और पीछे की दीवार से अंदर घुसे। दोनों चोर लगभग तीन घंटे तक ATM बूथ में रहे।