Page Loader
दिल्ली: बारिश की वजह से जनकपुरी में सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा, बाल-बाल बचे लोग
दिल्ली में बारिश की वजह से जनकपुरी की सड़क धंसी (तस्वीर: ट्विटर/@_vkjha)

दिल्ली: बारिश की वजह से जनकपुरी में सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा, बाल-बाल बचे लोग

लेखन गजेंद्र
Jul 05, 2023
01:13 pm

क्या है खबर?

बारिश की वजह से दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सड़क का एक बड़ा हिस्सा बुधवार सुबह 7ः45 बजे धंस गया। हादसे के दौरान सड़क से गुजर रहे लोग बाल-बाल बचे। यह धंसाव इतना बड़ा है कि मार्ग का एक हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुलिस ने किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए आसपास बैरिकेडिंग लगाकर इसे घेर दिया है। यह सड़क लोक निर्माण विभाग की बताई जा रही है, जिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

हादसा

इससे पहले भी धंस चुकी है दिल्ली की सड़क

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सड़क के धंसने का यह कोई पहला वाकया नहीं है। इससे पहले भी बारिश के मौके पर यहां सड़क धंसाव के मामले सामना आ चुके हैं। कुछ समय पहले दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम में सड़क धंसी थी, उस समय 2 बाइक और एक कुत्ता गड्ढे में चले गए थे। द्वारका में भी सड़क धंसने से एक कार सीधे गड्ढे में समा गई थी। कार सवार युवक ने किसी तरह खुद को बचाया था।

ट्विटर पोस्ट

जनकपुरी इलाके में धंसी सड़क