Page Loader
दिल्ली में रोटी देने से इनकार करने पर रिक्शेवाले की हत्या
रिक्शा चालक ने रोटी देने से इनकार किया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी

दिल्ली में रोटी देने से इनकार करने पर रिक्शेवाले की हत्या

Jul 28, 2022
12:07 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में रोटी देने से इनकार करने पर एक रिक्शा चालक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामला करोल बाग इलाके का है और आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़ित की पहचान 40 वर्षीय मुन्ना के तौर पर हुई है, वहीं कूड़ा उठाने का काम करने वाला फिरोज खान आरोपी है। उसे करोल बाग के ही एक पार्क से गिरफ्तार किया गया। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।

घटना

मुन्ना ने आरोपी को दे दी थी एक रोटी, दूसरी बार मांगने पर किया इनकार

घटना मंगलवार रात लगभग 10 बजे करोल बाग के बीडनपुरा इलाके में हुई। प्रत्यक्षदर्शी लखन ने पुलिस को बताया कि वह और पीड़ित मुन्ना विष्णु मंदिर मार्ग पर बैठे हुए थे और मुन्ना ढाबे से लाया हुआ अपना खाना खा रहा था। तभी नशे में धुत एक शख्स (फिरोज) वहां पहुंचा और मुन्ना से खाना मांगने लगा। मुन्ना ने उसे एक रोटी दे दी, लेकिन जब फिरोज ने उससे एक और रोटी मांगी तो उसने देने से इनकार कर दिया।

घटनाक्रम

रोटी देने से इनकार करने पर मुन्ना को गाली देने लगा फिरोज

लखन के अनुसार, मुन्ना के दूसरी रोटी से इनकार करने पर फिरोज नाराज हो गया और उसने चीखना-चिल्लाना और गाली देना शुरू कर दिया। जब मुन्ना ने इसका विरोध किया तो फिरोज ने एक लंबा चाकू निकाल कर उस पर वार कर दिया। उसने मुन्ना पर लगभग तीन बार हमला किया और उसे मौके पर लथपथ छोड़ कर भाग गया। लखन लगभग 400-500 मीटर तक आरोपी के पीछे भागा, लेकिन उसे पकड़ने में असफल रहा।

मौत

सूचना मिलने पर मुन्ना को अस्पताल लेकर गई पुलिस, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

रात लगभग 10:20 बजे किसी ने दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन करके बीडनपुरा में खून से लथपथ एक शख्स के सड़क पर पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मुन्ना को बेहोशी की हालत में रोम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गई। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में करोल बाग खाने में हत्या की धारा की तहत FIR दर्ज की गई है।

गिरफ्तारी

लखन के बताए हुलिया के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

लखन द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस ने आरोपी फिरोज को दबोचा। हुलिया पता लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे और पार्क में रहने वाले सभी मजदूरों और संदिग्धों की जांच शुरू कर दी। जल्द ही उनकी मेहनत रंग लाई और दरोगा विक्रम सिंह और सहायक दरोगा जितेंद्र ने जजोरिया पार्क में आरोपी को दबोच लिया। उसने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।

जानकारी

मध्य प्रदेश के भिंड का रहने वाला था पीड़ित मुन्ना

मुन्ना मध्य प्रदेश के भिंड जिले के राठियापुरा गांव का रहने वाला था और आजीविका के लिए दिल्ली में रिक्शा चलाता था। लखन उसका दोस्त था और दोनों साथ ही पटरी पर सोते थे। आरोपी फिरोज उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है।