इंदौर अग्निकांड: सिरफिरे आशिक ने लगाई थी आग, शादी का प्रस्ताव ठुकराने से था नाराज
क्या है खबर?
इंदौर अग्निकांड में मध्य प्रदेश पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुुलिस ने कहा कि एक सिरफिरे आशिक के रिहायशी इमारत की पार्किंग में खड़ी स्कूटी में आग लगाने से ये घटना हुई और सात लोगों की जान चली गई।
इमारत में रहने वाली एक महिला के उसका शादी का प्रस्ताव ठुकराने के कारण आरोपी गुस्से में था और उसने बदले की नीयत से उसकी स्कूटी में आग लगाई।
आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
शनिवार सुबह मध्य प्रदेश के इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में स्थित एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। इस आगजनी के कारण इमारत में रहने वाले सात लोगों की जलने और दम घुटने से मौत हो गई थी।
इमारत में सुबह 3 बजे आग लगी थी और पहले इसके लिए शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा था। लेकिन अब जांच के बाद दूसरी ही कहानी सामने आई है।
आरोपी
इमारत में रहने वाली महिला से शादी करना चाहता था आरोपी
पुलिस के अनुसार, इमारत में ये आग 27 वर्षीय शुभम दीक्षित की वजह से लगी थी।
दरअसल, छह महीने पहले तक शुभम इसी इमारत में किरायेदार के तौर पर रहता था और इमारत में रहने वाले एक महिला से तथाकथित तौर पर उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
वह महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन जब उसकी शादी कहीं और तय हो गई तो उसने महिला से बदला लेने की ठान ली।
घटनाक्रम
शुभम ने शनिवार सुबह तड़के लगाई महिला की स्कूटी में आग
महिला से बदला लेने के लिए शुभम शनिवार सुबह तड़के स्वर्ण बाग कॉलोनी पहुंचा और इमारत की पार्किंग में खड़ी उसकी स्कूटी में आग लगा दी।
देखते ही देखते आग ने इमारत के मुख्य गेट और सीढ़ियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। छत का दरवाजा भी बेहद गरम हो गया जिसके कारण लोग अपने इमारत में ही फंस गए।
कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए इमारत की बालकनी से कूद पड़े और घायल हो गए।
गिरफ्तारी
लोहामंडी से गिरफ्तार किया गया शुभम, भागते समय घायल
पुलिस के अनुसार, शुभम घटना के बाद ही फरार हो गया था और निरंजनपुर में अपने दोस्तों के पास छिपा हुआ था। इसके बाद वो लोहामंडी पहुंचा गया जहां से शनिवार रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
उसने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, लेकिन डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। अभी उसका इलाज चल रहा है।
शुभम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है और इंदौर में एक निजी कंपनी में काम करता है।
जानकारी
मुख्यमंत्री ने किया चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।