रघुराम राजन बोले- भारतीय युवाओं में 'विराट कोहली मानसिकता', विदेश तक व्यवसाय करना चाहते हैं
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने बुधवार को कहा कि भारतीय युवा भारत में खुश नहीं है, वह विदेश में व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, उन्होंने कहा, "वे (युवा) वास्तव में विश्व स्तर पर और अधिक विस्तार करना चाहते हैं। मुझे लगता है भारतीय युवाओं की मानसिकता विराट कोहली जैसी है। वह वैश्विक बाजार तक आसान पहुंच चाहते हैं। वह सोचते हैं कि मैं दुनिया में किसी से पीछे नहीं हूं।"
और क्या बोले राजन?
अमेरिका के जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में 'भारत को 2047 तक उन्नत अर्थव्यवस्था बनाना' विषय पर बोलते हुए राजन ने कहा, "यह पूछने की जरूरत है कि ऐसा क्या है जो युवाओं को भारत में रहने के बजाय बाहर स्थापित होने को मजबूर करता है, लेकिन वास्तव में जो बात दिल को छूती है, वह इनमें से कुछ उद्यमियों से बात करना और दुनिया को बदलने की इच्छा को देखना है और उनमें से कई भारत में रहकर खुश नहीं हैं।"
हम लाभ नहीं उठा रहे- राजन
राजन ने कहा, "मुझे लगता है कि हम इसके (लोकतांत्रिक लाभांश) बीच में हैं, लेकिन समस्या यह है कि हम लाभ नहीं उठा रहे। इसी को देखते हुए मैंने 6 प्रतिशत की वृद्धि की बात कही। आप सोचते हैं कि अभी हम सही स्थिति में हैं, तो सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों में गड़बड़ी को दूर कर दें। ऐसा इसलिए नहीं है कि हम जनसांख्यिकीय लाभांश खो रहे हैं क्योंकि हम उन लोगों को नौकरी नहीं दे रहे हैं।"