राम मंदिर: उद्घाटन पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर चिंतित हुए चंपत राय, की ये अपील
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है। अगले साल 22 जनवरी को उद्घाटन के दिन अयोध्या में करीब 25 लाख लोगों के उमड़ने की संभावना है। इस पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया, "जहां प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा, उसके चारो ओर मैदान की सफाई की जा रही है। वहां निमंत्रित जन बैठेंगे।"
22 जनवरी के बाद आएं अयोध्या- चंपत राय
राय ने आगे कहा, "यह कल्पना नहीं है कि समाज का जो उमंग और उत्साह है, वह किस रूप में निकलकर आएगा। 1 लाख आदमी आएगा या 10 लाख हमें नहीं पता, हमारी चिंता ये है कि ये रात में रहेंगे कहां। इन्हें रोटी कौन खिलाएगा। करीब 25,000 लोग शीत से बचाए जा सकें, भूख से परेशान न हो, इतनी तैयारी हम कर रहे हैं। शेष हम सूचित कर रहे हैं 22 जनवरी के बाद अयोध्या आएं।"