
राम मंदिर: रामनवमी के कारण 19 अप्रैल तक विशेष पास की सेवा निरस्त
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनवमी की तैयारी तेजी से चल रही है। इसी क्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सूचना जारी की गई है।
ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि रामनवमी के अवसर पर मंदिर 19 घंटे तक खुला रहेगा। मंदिर सुबह मंगला आरती के बाद खुलेगा और भोर में 3:30 बजे अभिषेक, श्रृंगार और दर्शन साथ-साथ चलता रहेगा।
केवल भोग लगाने के समय कुछ देर के लिए पर्दा किया जाएगा।
रामनवमी
विशेष पास की सुविधा होगी निरस्त
ट्रस्ट ने बताया कि 16 से 19 अप्रैल तक सुगम दर्शन पास, अति विशिष्ट दर्शन पास, मंगला आरती पास, श्रृंगार आरती पास और शयन आरती पास नहीं बनेंगे। ट्रस्ट ने बताया कि इन दिनों किसी प्रकार के पास जारी नहीं होंगे, सेवाएं निरस्त रहेंगी।
ट्रस्ट ने बताया कि राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए पूरे अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 80 से 100 जगह LED स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण प्रसार भारती की ओर से किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
रामनवमी को लेकर सूचना जारी
श्री राम नवमी महोत्सव के दृष्टिगत विनम्र निवेदन:
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 15, 2024
श्री राम नवमी के पावन पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा विशिष्ट व्यवस्था की गई है।
श्री रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः काल साढ़े तीन बजे से श्रद्धालुओं को… pic.twitter.com/bIEupCC8dc