
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा मामले में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुलाई अहम बैठक
क्या है खबर?
दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के घर से बरामद बेहिसाब नकदी के मामले में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अहम बैठक बुलाई है।
बैठक सुबह 11:30 बजे होगी, जिसमें सदन के नेता जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे।
बैठक न्यायमूर्ति वर्मा के आरोपों लेकर होने जा रही है, जिसमें बहस की मांग उठी है। बैठक का प्रमुख उद्देश्य न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों पर चर्चा करना करना है।
बैठक
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने संसद में उठाया था मुद्दा
न्यायमूर्ति वर्मा का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने यह मुद्दा राज्यसभा में उठाया था और बहस की मांग की थी।
उन्होंने संसद में सभापति से कहा कि आपने बार-बार न्यायिक जवाबदेही की आवश्यकता पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने अनुरोध किया कि सदन इस पर कुछ टिप्पणियां करें और सरकार को न्यायिक जवाबदेही बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव लाने के लिए आवश्यक निर्देश दें।
इस बैठक के बाद राज्यसभा में न्यायमूर्ति के आरोपों पर बहस होगी।
घटना
क्या है न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का मामला?
न्यायमूर्ति वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास के स्टोर रूम में 14 मार्च आग लग गई थी। उस समय न्यायमूर्ति वर्मा शहर में नहीं थे।
उनके परिवार ने अग्निशमन और पुलिस को बुलाया। आग बुझाने के बाद टीम को घर से भारी मात्रा में नकदी मिली।
इसकी जानकारी CJI संजीव खन्ना को हुई तो उन्होंने कॉलेजियम बैठक बुलाकर न्यायमूर्ति वर्मा का स्थानांतरण इलाहाबाद कर दिया।
कोर्ट ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की है।