राजविंदर सिंह ने कुत्ते के भौंकने के कारण की थी ऑस्ट्रेलियाई युवती की हत्या- पुलिस
चार साल पहले ऑस्ट्रेलियाई युवती की हत्या करने के आरोप में दिल्ली में गिरफ्तार किए गए भारतीय शख्स राजविंदर सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि युवती के कुत्ते के उस पर भौंकने के कारण उसने उसकी हत्या की थी। इसके दो दिन बाद वह ऑस्ट्रेलिया से भागकर भारत आ गया, जहां सालों बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला?
मूल रूप से पंजाब के रहने वाले 38 वर्षीय राजविंदर सिंह ने 21 अक्टूबर, 2018 को क्वींसलैंड के समुद्र तट पर अपने कुत्ते के साथ टहल रही टोयाह कोर्डिंग्ले (24) नामक ऑस्ट्रेलियाई युवती की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद राजविंदर ने कोर्डिंग्ले के शव को बालू में दफन कर दिया था और दो दिन बाद भारत भाग आया था। कोर्डिंग्ले एक फॉर्मेसी स्टोर में काम करती थी, जबकि राजविंदर एक नर्स के तौर पर कार्यरत था।
पत्नी से लड़कर तट पर पहुंचा था राजविंदर, बहस के बाद की कोर्डिंग्ले की हत्या
अभी तक ये स्पष्ट नहीं था कि राजविंदर ने कोर्डिंग्ले की हत्या क्यों की थी, लेकिन अब पुलिस की पूछताछ में उसने इसका कारण बताया है। जांचकर्ताओं ने बताया कि घटना वाले दिन राजविंदर अपनी पत्नी से लड़कर समुद्र तट पर पहुंचा था और उसके पास कुछ फल और एक चाकू था। तट पर कोर्डिंग्ले का कुत्ता उस पर भौंकने लगा जिसके बाद दोनों में बहस हो गई और राजविंदर ने चाकू से हमला कर कोर्डिंग्ले की हत्या कर दी।
नवजात बच्चे अपने पूरे परिवार को ऑस्ट्रेलिया ही छोड़ आया था राजविंदर
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, राजविंदर ऑस्ट्रेलिया से भागते वक्त अपनी पत्नी और एक नवजात समेत तीन बच्चों को पीछे छोड़ आया था। हत्या करने के बाद सबसे पहले वह सिडनी में अपनी बहन से मिला और फिर अमृतसर की फ्लाइट के जरिए भारत आ गया। राजविंदर करीब दो दशक पहले ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हुआ था। उस पर पासपोर्ट और वीजा बनवाने के लिए फर्जी पते का इस्तेमाल करने का आरोप भी है।
शुक्रवार सुबह जीटी करनाल रोड से गिरफ्तार किया गया था राजविंदर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार सुबह दिल्ली के जीटी करनाल रोड के पास से राजविंदर को गिरफ्तार किया। इंटरपोल के उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने 21 नवंबर को उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी भारत से राजविंदर के प्रत्यर्पण की अपील की है।