राजस्थान: उदयपुर में ट्रेलर ट्रक फुटपाथ पर चल रहे लोगों पर पलटा, 5 की मौत
राजस्थान के उदयपुर में सोमवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। यहां गोगुंदा-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर एक ट्रेलर ट्रक फुटपाथ पर चल रहे 4 लोगों पर पलट गया। दैनिक भास्कर के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों में एक राहगीर, दंपति, उनका एक बच्चा और ट्रेलर ट्रक चालक शामिल है। ट्रक लोगों को रौंदते हुए खाई में गिर गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। उसने राजमार्ग पर आगे चल रहे एक अन्य ट्रेलर को टक्कर मारी, जिससे ट्रेलर बेकाबू हो गया। इसके बाद अनियंत्रित ट्रेलर फुटपाथ पर 4 लोगों पर पलट गया। इस दौरान ट्रेलर एक डंपर से भी टकराया था। हादसे के बाद राजमार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। पुलिस ने अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं की है। राजमार्ग के जाम को खुलवा दिया गया है।
उदयपुर में ऑडी ने 4 लोगों को उड़ाया
उदयपुर में रविवार रात को एक तेज रफ्तार ऑडी चालक ने रविवार देर रात पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) राजेंद्र गोयल के बेटे समेत 3 अन्य लोगों को टक्कर मार दी। कार की गति इतनी तेज थी कि वह स्पीड ब्रेकर पर उछल गई और बेकाबू हो गई। कार चालक 5 दोपहिया वाहन और 4 ठेलों को भी टक्कर मारते हुए निकल गया। अभी तक कार चालक की पहचान नहीं हो सकी है।