Page Loader
राजस्थान: उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने DIG के बेटे समेत 3 लोगों को उड़ाया
राजस्थान के उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को उड़ाया (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

राजस्थान: उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने DIG के बेटे समेत 3 लोगों को उड़ाया

लेखन गजेंद्र
Jun 17, 2024
01:32 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी चालक ने रविवार देर रात कई लोगों को टक्कर मार दी। घटना में पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) राजेंद्र गोयल के बेटे समेत 3 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना रात 11:45 बजे हुई। कार की गति इतनी तेज थी कि वह स्पीड ब्रेकर पर उछल गई और बेकाबू हो गई। कार चालक 5 दोपहिया वाहन और 4 ठेलों को भी टक्कर मारते हुए निकल गया।

हादसा

पहले बाइक को टक्कर मारी फिर ठेलों को चपेट में लिया

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक ने सबसे पहले बाइक चालक को टक्कर मारी और इसके बाद माली कॉलोनी में फल खरीदते समय DIG के बेटा उत्कर्ष गोयल (23) को टक्कर मार दी। इससे आगे उसने 2 अन्य लोगों को उड़ा दिया और ठेले के पास खड़े 4 ठेले और अन्य बाइक को भी रौंदते हुए आगे निकल गया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है।

जांच

100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में थी कार

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के समय कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। उसमें करीब 3 लोग बैठे थे और तेज आवाज में गाने बज रहे थे। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि कार चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने हादसे के मार्ग पर लगे CCTV फुटेज की जांच करना शुरू कर दिया है। DIG के बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसके सिर में गंभीर चोट आई है।