राजस्थान: SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार; समर्थकों ने किया उपद्रव, 60 हिरासत में
राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद तनाव का माहौल है। यहां 13 नवंबर को मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। मतदान के बाद कल पुलिस मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और कई वाहनों को आग लगा दी।
पुलिस हिरासत से मीणा को छुड़ा ले गए समर्थक
गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए मीणा ने अपने समर्थकों से समरावता गांव पहुंचने की अपील की। इसके बाद सैकड़ों लोग वहां जुटे और पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान जमकर पथराव हुआ और उपद्रवियों ने SP विकास सांगवान की गाड़ी भी तोड़ दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और रात करीब 9 9 बजे मीणा को हिरासत में ले लिया। इसके बाद समर्थक और भड़क गए और पुलिस जवानों को घेरकर मीणा को छुड़ा ले गए।
60 से ज्यादा गिरफ्तार
बवाल के बाद रातभर पुलिस ने समरावता गांव और आसपास के इलाके में छापेमारी की और करीब 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, हिंसा में 24 बड़े वाहनों और लगभग 48 दो पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। कई मकानों में तोड़फोड़ किए जाने की भी खबर है। 50 से ज्यादा ग्रामीण और करीब 15 पुलिसवाले घायल हुए हैं। सैकड़ों लोग गांव छोड़कर भाग गए।
मीणा ने कहा- SDM फर्जी मतदान करा रहे थे
घटना पर मीणा ने कहा, "पुलिस वालों ने ने मेरे साथियों और गांव वालों को पीटा। आंसू गैस के गोले छोड़े, मिर्ची बम फेंके। मैं बेहोश हो गया था। मेरे साथी मुझे दूर खेतों में लेकर गए। यहां पुलिसवालों ने लोगों के घरों को तोड़ा। महिलाओं को मारा, बच्चे भी मिर्ची बम से बेहोश हुए। रातभर पुलिस ने गांव में ऐसा हुड़दंग मचाया।" मीणा ने SDM पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया।
मीणा को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया
आज सुबह मीणा को गिरफ्तार करने भारी संख्या में पुलिस बल समरावता गांव पहुंचा और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। टोंक SP विकास सांगवान ने कहा, "हम उनसे आत्मसमर्पण करने और कानून को अपने हाथ में न लेने का अनुरोध करते हैं।" वहीं, मीणा ने कहा कि वो आत्मसमर्पण करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि टोंक से कांग्रेस सांसद हरिश मीणा उनका एनकाउंटर करवा सकते हैं, इसलिए वे आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं।