राजस्थान: शिक्षिका को पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर स्कूल ने नौकरी से निकाला
राजस्थान के उदयपुर जिले में एक निजी स्कूल की शिक्षिका को ICC टी-20 विश्व कप 2021 में गत रविवार को खेले गए मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका को नौकरी से निकाल दिया। इसके अलावा उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। हालांकि, स्कूल प्रशासन की कार्रवाई की बाद शिक्षिका ने सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी है।
पाकिस्तान की जीत के बाद मनाया था जश्न
बता दें कि टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की जीत के बाद उदयपुर जिले में संचालित नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका नफीसा अटारी ने खुशी का इजहार किया था। उन्होंने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पोस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें लिखा था, 'जीत गए, हम जीत गए'। जब एक अभिभावक ने उनसे पूछा कि क्या वह पाकिस्तान का समर्थन करती हैं, तो नफीसा ने हां में जवाब दिया।
स्कूल प्रशासन ने नौकरी से निकाला
नफीसा के व्हाट्सऐप स्टेटस के वायरल होने के बाद यह मामला स्कूल प्रशासन के संज्ञान में आया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। इसको लेकर जारी किया गया पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें कहा गया है, 'नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका नफीसा अटारी को सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है।' बता दें यह ट्रस्ट स्कूल का संचालन करता है।
अंबा माता थाने में दर्ज हुई FIR
स्कूल प्रशासन की ओर से नौकरी से निकाले जाने के बाद भी नफीसा की मुश्किलें कम नहीं हुई। कुछ देर बाद ही अंबा माता थाना पुुलिस ने उनके खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने का मामला दर्ज कर लिया। थानाप्रभारी नरपत सिंह ने बताया कि शिक्षिका नफीसा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। उनसे जल्द ही मामले में पूछताछ की जाएगी।
कार्रवाई के बाद नफीसा ने मांगी माफी
NDTV के अनुसार, मामले में नफीसा ने वीडियो के जरिए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान उनका परिवार दो टीमों में बंट गया और दोनों ही टीमों ने दोनों पक्षों का समर्थन किया। चूंकि उनकी टीम पाकिस्तान का समर्थन कर रही थी, इसलिए उन्होंने व्हाट्सऐप पर स्टेटस पोस्ट किया था। उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे मैसेज किया और पूछा कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हो? मैने मजाक में हां कह दिया।
"मैं इंडियन हूं, आई लव इंडिया"
नफीसा ने कहा, "इमोजी के कारण मुझे लगा कि यह एक मजाक है। इसका मतलब ये कहीं भी नहीं है कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट करती हूं। मैं इंडियन हूं, आई लव इंडिया। मैं इंडिया से उतना ही प्यार करती हूं, जितना आप सभी लोग प्यार करते हैं।" उन्होंने कहा, "जैसे ही मुझे एहसास हुआ कि मैसेज गलत वे में जा रहा है तो मैंने स्टेटस डिलीट कर दिया। अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहती हूं।"
जम्मू-कश्मीर में भी दर्ज हुई है FIR
बता दें कि पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर में आतिशबाजी और पंजाब के एक कॉलेज में पाकिस्तान समर्थन में नारेबाजी की भी खबरें सामने आई थी। इसको लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर (GMC) और सौरा स्थिति शेर कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) के गर्ल्स हॉस्टल में जश्न मनाने को लेकर दो छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।