राजस्थान: मेहंदीपुर बालाजी आए परिवार के 4 लोगों के शव कमरे में मिले
क्या है खबर?
राजस्थान में करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी में एक परिवार के 4 लोगों के शव धर्मशाला में मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार मंदिर में दर्शन करने आया था।
मृतकों में पिता सुरेंद्र कुमार, मां कमलेश, बेटा नितिन और बेटी नीलम शामिल हैं, जो उत्तराखंड में देहरादून के रायपुर इलाके के रहने वाले हैं।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पड़ताल की। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जांच
12 जनवरी को दर्शन करने आया था परिवार
पुलिस ने बताया कि परिवार 12 जनवरी को दर्शन करने मेहंदीपुर बालाजी आए थे और यहां समाधि वाली गली में रामा-कृष्णा आश्रम धर्मशाला में रूके थे।
कमरे के लिए नितिन ने पिता सुरेंद्र का आधार कार्ड लगाया था। चारों एक ही कमरे में थे। पुलिस ने बताया कि परिवार 14 जनवरी को धर्मशाला से चेकआउट करने वाला था।
मंगलवार शाम 4:30 बजे सफाई कर्मी होटल के 119 नंबर कमरे में सफाई करने पहुंचा तो उसने कमरा अंदर से बंद पाया।
जांच
आत्महत्या का शक, लेकिन अन्य कोण से भी जांच जारी
सफाई कर्मी ने इसकी सूचना धर्मशाला के प्रबंधक को दी। उन्होंने कमरा तोड़ा तो अंदर 4 शव पड़े थे। 2 शव बिस्तर पर और 2 शव जमीन पर थे।
होटल के कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को पूरा परिवार बाहर खाना खाने गया था और बिल्कुल ठीक लग रहा था।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है या कुछ जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। परिजनों को खबर दे दी गई है।
जानकारी
भूत-प्रेत से मुक्ति के लिए प्रसिद्ध है मंदिर
मेहंदीपुर बालाजी काफी प्रसिद्ध है। यहां भूत-प्रेत की बाधा से परेशान लोग मुक्ति के लिए आते हैं। मान्यता है कि यहां का प्रसाद नहीं ले जा सकते। देहरादून से आए परिवार में पिता-बेटी पर कोई संकट था, जिसके निवारण के लिए वे यहां पहुंचे थे।