Page Loader
राजस्थान: रूपनगढ़ में भूमाफियाओं ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां, अब तक 2 लोगों की मौत
राजस्थान के अजमेर में गोलीबारी की घटना में 2 लोगों की मौत

राजस्थान: रूपनगढ़ में भूमाफियाओं ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां, अब तक 2 लोगों की मौत

Sep 22, 2024
05:46 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ में रविवार को जमीनी विवाद में भूमाफियाओं के एक गिरोह ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य घायल हो गया। इस दौरान गिरोह के लोगों ने रूपनगढ़ की सड़कों पर अंधाधुंध तरीके से गाड़ियां भी दौड़ाई। इससे लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद जमा हुए ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद कर दिए और JCB को आग लगा दी।

घटना

जमीन पर दुकानों के निर्माण के विरोध में की गोलीबारी

NDTV के अनुसार, भूमाफिया गिरोह ने रूपनगर स्थित श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर बनाई जा रही दुकानों के विरोध में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। गिरोह का नाम बीआरसी बताया जा रहा है। गिरोह दुकान निर्माण को रुकवाने के लिए पहुंचा था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों के विरोध जताने पर आरोपियों ने चलती गाड़ी से अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

हंगामा

ग्रामीणों ने बाजार बंद कर JCB को लगाई आग

वारदात में हुई 2 लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने भूमाफिया गिरोह पर पथराव भी किया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सत्यनारायण यादव 3 थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इसके बाद गोलीबारी में घायल हुए शकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद कर दिए और जेसीबी को आग लगा दी।

कार्रवाई

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

घटना की सूचना के बाद अजमेर पुलिस अधीक्षक (SP) देवेंद्र विश्नाई ने रूपनगढ़ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल में घायल से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक (IGP) ओमप्रकाश ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उसके साथियों को भी जल्द ही दबोच लिया जाएगा।