राजस्थान: कोटा में JEE की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट छोड़ा
राजस्थान के कोटा में एक हफ्ते के अंदर दूसरी छात्र ने आत्महत्या की है। 18 वर्षीय छात्रा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स की तैयारी कर रही थी। छात्रा का नाम निहारिका है और वह जिले के बरखेड़ा की रहने वाली थी। 2 दिन बाद 31 जनवरी को उसकी परीक्षा थी, लेकिन उससे पहले सोमवार को घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। निहारिका ने अपने माता-पिता के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
"मम्मी-पापा, मैं हारी हुई हूं"
पुलिस को छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है, "मां और पापा, मैं JEE नहीं कर सकती, इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं। मैं हारी हुई हूं। मैं ही इसकी वजह हूं। मैं सबसे बुरी बेटी हूं। क्षमा करें, मां और पापा। यह आखिरी विकल्प है।" पुलिस ने बताया कि छात्रा की कोचिंग का कोर्स समाप्त हो गया था और वह बरखेड़ा में ही घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
इस साल दूसरी आत्महत्या
इस साल जनवरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले दूसरे विद्यार्थी ने अपनी जान दी है। इससे पहले 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 18 वर्षीय मोहम्मद जैद ने छात्रावास में आत्महत्या की थी। पिछले साल कुल 29 आत्महत्या के मामले सामने आए थे, वहीं सितंबर में 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्रों ने आत्महत्या की थी। आत्महत्या रोकने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कई कदम उठाए थे। हालांकि, उनका पालन नहीं हो रहा।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।