Page Loader
राजस्थान: कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, उत्तर प्रदेश के छात्र ने फांसी लगाई
कोटा में 18 वर्षीय छात्र ने जान दी

राजस्थान: कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, उत्तर प्रदेश के छात्र ने फांसी लगाई

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2024
10:51 am

क्या है खबर?

राजस्थान के कोटा में मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र 18 वर्षीय मोहम्मद जैद है। वह राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरादाबाद निवासी जैद पिछले एक साल से राजीव गांधी नगर स्थित कंचन रेजीडेंसी में रह रहा था। उसने छात्रावास के कमरे में अपनी जान दी। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

आत्महत्या

जैद के गांव के अन्य छात्र भी छात्रावास में रहते थे

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात 9ः30 बजे एक छात्र के कमरे में बंद होने की सूचना मिली थी। जब मौके पर पहुंचे तो जैद फांसी लगा चुका था। पुलिस ने बताया कि जैद के साथ उसके गांव के अन्य छात्र भी छात्रावास में रहकर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैद अक्सर रात में पढ़ता था और दिन में सोता था। शाम को फोन करने पर उससे बात नहीं हुई तो दोस्त उसके कमरे में पहुंचे थे।

चिंतन

पिछले साल 29 छात्रों ने की थी आत्महत्या 

कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा। पिछले साल नवंबर में 21 वर्षीय छात्रा ने जान दी थी, जिसे मिलाकर कुल 29 आत्महत्या के मामले सामने आए थे। इस साल जनवरी में आत्महत्या का यह पहला मामला है। पिछले साल सितंबर में 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्रों ने आत्महत्या की थी। आत्महत्या रोकने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कई कदम उठाए थे। हालांकि, उनका पालन नहीं हो रहा।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।